अस्पताल में दवाओं का अभाव|

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं (जफर अंसारी) कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल लालकुआं में बीते कई माह से जरूरी दवाएं नहीं हैं जिसके चलते इस अस्पताल में सस्ते इलाज की उम्मीद लेकर आने वाले मरीज खासी परेशानियों का सामना करने के साथ साथ बाजार से मंहगी दवाएं खरीदने को भी विवश हैं।बताते चलें कि इस अस्पताल में रोजाना  100 से अधिक मरीज अपना इलाज कराने के लिए आते हैं।

जिन्हें जरूरी दवाएं नहीं मिल रही हैं। मरीजों व उनके तीमारदारों का कहना है कि अस्पताल से उन्हें जरूरी दवाएं तक नहीं मिल रही हैं। जिसके चलते उन्हें मजबूरी में बाहर से दवाईयां खरीदनी पड़ती हैं। मरीजों ने अस्पताल में जगह की कमी बताते कहा कि इसमें आने वाले मरीजों की संख्या को देखते हुए पर्याप्त स्थान नहीं है। जिससे मरीजों और उनके तीमारदारों को परेशानी होती है।इधर अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचे स्थानीय निवासी पनी राम ने बताया कि सस्ते इलाज की उम्मीद लिए लोग इस अस्पताल में आते हैं। लेकिन बीते कुछ माह से अस्पताल में आने वाले मरीजों को जरूरी दवाएं भी नहीं मिल पा रही हैं। जिससे लोग बेहद परेशान हैं।वहीं कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल की चिकित्सक डॉ0 रेनू राय ने बताया कि अस्पताल में रोजाना सौ से अधिक मरीज अपने इलाज के लिए आते हैं। जिन्हें उनकी जरूरत के मुताबिक अस्पताल में मौजूद दवाईयां दी जा रही हैं। साथ ही गम्भीर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जाता है।उन्होंने बताया कि बीते 5, 6 महीने से अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध नहीं हैं। इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए दवाओं की मांग की गई है उम्मीद है कि जल्द ही अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध होंगी।

Leave a Comment

और पढ़ें