काशीपुर

सरकार को सफाई कर्मचारियों के हितों की कोई चिंता नहीं

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – (सुनील शर्मा)   देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले सफाई कर्मचारियों द्वारा 11-सूत्री मांगों को लेकर दिए जा रहे धरने के समर्थन में वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री व उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव अलका पाल ने धरने पर पहुंच कर कर्मचारियों को समर्थन देकर राज्य सरकार से उनकी मांगों को पूर्ण करने की अपील की l विगत कई दिनों से चल रहे देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले सफाई कर्मचारियों की 11- सूत्री मांगों को समर्थन देने के लिए वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री अलका पाल ने  सामाजिक संस्था एच.पी. मेमोरियल समाज कल्याण समिति के सदस्यों के साथ सफाई कर्मचारियों को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए कहा कि राज्य की भाजपा सरकार के द्वारा निरंतर मजदूरों- कर्मचारियों और किसानों का शोषण किया जा रहा है l लंबे समय से सफाई कर्मचारियों द्वारा अपनी 11- सूत्री मांगों के लिए धरने देने के बावजूद भी राज्य सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही है,इससे साफ जाहिर होता है कि राज्य की भाजपा सरकार को सफाई कर्मचारियों के हितों की कोई चिंता नहीं है l पूरे प्रदेश में इस वक्त सरकार की संवेदनशीलता शून्य है l उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य सरकार सफाई कर्मचारियों का शोषण बंद करें और उनकी मांगों को शीघ्र पूरा करें l इस अवसर पर देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों सहित अनेकों सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

यह भी पढ़ें 👉  महाराष्ट्र का किसान और बेरोजगार कांग्रेस के साथ खड़ा हुआ- अलका पाल

Leave a Reply