उत्तराखण्ड हरिद्वार

श्रद्धालु साधु संतों को पाबंदी से मुक्त किए जाने की मांग,,लंबी मानव श्रृंखला बनाकर अनोखा प्रदर्शन किया|

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार (वंदना गुप्ता) केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कुंभ मेला 2021 के मुख्य पर्व शाही गंगा स्नान के दौरान हरिद्वार आने वाले तीर्थ यात्रियों साधु संत महात्माओ श्रद्धालुओं पर लगाई गई कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जटिल पाबंदी को लेकर व धर्मनगरी हरिद्वार में आने वाले श्रद्धालु साधु संतों को इस पाबंदी से मुक्त किए जाने की मांग को लेकर आज हरिद्वार में लघु व्यापार एसोसिएशन के संयोजन में कुंभ मेला कंट्रोल रूम सीसीआर घाट से विष्णु घाट पुल तक एक लंबी मानव श्रृंखला बनाकर अनोखा प्रदर्शन किया गया इस प्रदर्शन के दौरान एसोसिएशन ने केंद्र व राज्य सरकार से यह भी मांग की उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर धार्मिक स्थलों पर तीर्थ यात्रियों को कोरोना की पाबंदी से मुक्त किया जाए धर्मनगरी हरिद्वार में कुंभ मेले के मुख्य स्नानो के दौरान आने वाले तीर्थ यात्रियों को उत्तराखंड की धर्म संस्कृति के अनुरूप सर्वजनिक स्थलों पर स्वागत कर कोरोना की बंदिशों से मुक्त किया जाए प्रदर्शन के दौरान लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा राज्य सरकार को कोरोना से बचाव की नियम शर्तों को परिवर्तन के साथ आसान बना कर तीर्थ यात्रियो व संत महात्माओं पर कुंभ में आने की पाबंदी से मुक्त किया जाना नितांत आवश्यक है हमारी मांग है कि उत्तर प्रदेश की तरह कुम्भ मेले में भी पाबंदी को हटाया जाए केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा कोरोना से बचाव के महा अभियान में देश की जनता जागरूकता के साथ कोरोना से बचाव का स्वयं ही उपाय करती चली आ रही है यदि राज्य सरकार व केंद्र सरकार को यह प्रस्ताव भेजें कि देश दुनिया अन्य राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्रियों को रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, हवाई अड्डे इत्यादि क्षेत्रों में कोरोना निशुल्क वैक्सीन लगाकर हरिद्वार कुंभ मेला आयोजन में भेजे जाने की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर चलाना होगा ताकि विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन सनातन परंपरा का प्रतीक कुंभ मेला 2021 को भव्य व दिगव्य निर्विघ्नं रूप से संपन्न कराया जा सके।केंद्र और राज्य सरकार द्वारा हरिद्वार कुम्भ मेले के लिए जारी किए गए एसपीओ को लेकर हरिद्वार में विभन्न व्यपारी एसोसिएशन लगातार एसपीओ में बदलाव की मांग कर रहे है और इस एसपीओ के खिलाफ हरिद्वार में व्यपारियो का प्रदर्शन जारी है आज फिर हरिद्वार के व्यपारियो ने एक जुट होकर केंद्र और राज्य सरकार से उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर छूट देने की मांग की है देखने वाली बात होगी कि हरिद्वार के व्यपारियो की इस मांग का केंद्र और राज्य सरकार द्वारा क्या संज्ञान लिया जाता है

यह भी पढ़ें 👉  सड़क पर खड़े वाहन दे रहे हैं मौत को दावत" गहरी नींद में सौया जिम्मेदार महकमा" हवाहवाई रहा कप्तान का आदेश।

Leave a Reply