काशीपुर

महावीर अखाड़े के 20 पहलवान आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर– (सुनील शर्मा) द्रोणा सागर स्थित महावीर अखाड़ा के 20 पहलवान एक साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए । उधर कचनाल गाजी की पर्वतीय कॉलोनी में बूथ संख्या 10 के कार्यालय उद्घाटन के दौरान 6 दर्जन लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों का प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने टोपी पहना कर जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें पार्टी में शामिल कर लिया । इस अवसर पर दीपक बाली ने कहा कि बहुत धोखा खा चुके अब और धोखा खा सकते नहीं इसलिए काशीपुर की जो जनता 20 वर्षों से राजनीतिक दलों के झूठे वादों से धोखा खाती आ रही है यदि  इस बार उस जनता ने आम आदमी पार्टी का साथ दिया तो जनता समझ ले कि काशीपुर के बुरे दिन चले जाएंगे और विकास का नया अध्याय शुरू हो जाएगा। जनता बस एक मौका देकर देखे। द्रोणा सागर स्थित दशकों पुराने प्रसिद्ध श्री महावीर अखाड़ा के पहलवान जागेश ,राजेंद्र, इकरार हुसैन ,हुकम सिंह अर्पित कुमार बनैपहलवान खलीफा ,चेतन पाल ,चिंटू सागर ,नरेश राजपूत हरजिंदर सिंह, शुभम कुमार ,दीपक कुमार, रवि कुमार सुमित कुमार अवतार सिंह लाखन ,शुभम ,वरुण ,नकुल दलजीत सिंह व शुभम राठी ने आम आदमी पार्टी कार्यालय में पहुंचकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।आप नेता दीपक बाली ने सभी पहलवानों को टोपी पहना कर उनका स्वागत किया । इसके बाद आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अमन बाली की अध्यक्षता में कचनाल गाजी की पर्वतीय कॉलोनी के बूथ संख्या 10 के उद्घाटन समारोह में बूथ अध्यक्ष तरनजीत सिंह के नेतृत्व में लखविंदर सिंह मेहरा लवी नावेद चौधरी राजू मनीष यादव अज्जी ,करण सिंह ,गोपी सिंह हरजीत सिंह मोनू ,हर्ष ,असद सहित 6 दर्जन लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली ।विकास के मामले में लंबे समय से राजनीतिक दलों से मिलती चली आ रही निराशा के चलते जनता में भाजपा और कांग्रेस का विकल्प बनकर आयीआम आदमी पार्टी के प्रति भारी रुझान दिखायी दे रहा है। बूथ कार्यक्रम का सफल संचालन महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक ने किया ।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष साधु सिंह एडवोकेट अमित सक्सेना उर्फ तिवारी जी सुभाष मल्होत्रा लकी माहेश्वरी आरेंद्र वर्मा मेनका अजयवीर हर्ष बब्बर व छोटा चौधरी  शिवम सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की बिजली अडानी के हाथों में गिरवी : जितेन्द्र सरस्वती

Leave a Reply