काशीपुर

धूमधाम से मनाई गयी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – (सुनील शर्मा)  पंडित दीनदयाल उपाध्याय का 105 वा जन्म दिवस मनाया गया| इस अवसर पर अग्रवाल सभा और पंडित दीनदयाल पार्क आवास विकास काशीपुर में स्थित पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर फूल माला अर्पण कर जन्मदिवस के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया|  इस मौके पर कई लोगों ने दीनदयाल के जीवन के विषय में बताया कि वह बहुत ही सादगी का जीवन व्यतीत करते थे और राष्ट्र, समाज और संगठन के प्रति उनका उत्साह और  निष्ठा हमेशा प्रेरणा देने वाली रही | हम सभी को उनकी निष्ठा, समर्पण और सादगी को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। जनसंघ में महामंत्री रहते हुए उन्होंने  कहा मैं राजनीति के लिए राजनीति में नहीं हूँ बल्कि मैं राजनीति में संस्कृति का राजदूत हूँ । राजनीति से संस्कृति का शून्य हो जाना अच्छा नहीं है। तत्पश्चात उपस्थित सभी पदाधिकारियों सदस्यों तथा तथा अन्य ने सूक्ष्म जलपान ग्रहण किया इस अवसर पर मनोज जग्गा राजा सिद्धू मिंटू भटनागर पुष्कर बिष्ट मंजू यादव संतोष देवी आकांक्षा ठाकुर उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  पं नेहरू की विचारधारा को मिटाना चाहती है कुछ ताकते : जितेन्द्र सरस्वती 

Leave a Reply