उत्तराखण्ड हल्द्वानी

तराई पूर्वी वन प्रभाग की वन उपज की अवैध अभियान के विरुद्ध कार्यवाही

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी (जफ़र अंसारी) प्रभागीय वनाधिकारी महोदय एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी महोदय खटीमा के दिशानिर्देशों पर अवैध पातन अवैध खनन और  वन्य जीवो की रक्षा हेतु वन क्षेत्राधिकारी खटीमा द्वारा गठित टीम रात्रि गस्त पर थी लोहिया हेड वीट के दक्षिणी बनबसा में वन निगम और खटीमा रेंज स्टाफ ने एक ट्रॉली सागौन गिल्टो के साथ नगरा आम के बगीचे में बरामद की सागौन की ट्राली को सीज कर रेंज खटीमा पौधा शाला में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है और विधिक कार्रवाई जारी है|

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस भर्ती में महिलाओं के अधिकारों पर हनन बढ़ती मंहगाई बेरोजगारी स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन पुतला दहन …..

Leave a Reply