काशीपुर

टप्पे बाज पौने दो लाख के आभूषण लेकर फुर्र, ग्राहक बन पंहुचा था ज्वैलरी की दुकान में

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर –(सुनील शर्मा) काशीपुर के किले मोहल्ले में सुभाष चंद्र वर्मा की ज्वैलरी की दुकान पर सुबह 8:30 बजे लगभग एक ग्राहक पहुचता है टप्पे बाज ने खुद को काशीपुर कोतवाली का बता कर कुछ आभूषण दिखाने को कहा | जिस पर सुभाष वर्मा दूसरी दुकान से आभूषण लाकर दिखता है लेकिन ग्राहक को आभूषण पसंद नहीं आते वहीं  सुभाष दो तीन बार दूसरी दूकान जाता है और आभूषण दिखाता है पर ग्राहक और भी आभूषण दिखाने को बोलता है सुभाष फिरदूसरी दुकान जाता है पर जब वह लौट कर आता है तो देखता है कि ग्राहक उसकी दुकान से सारे  आभूषण ले कर गायब है |वहीं SP प्रमोद कुमार ने बताया धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति की सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी गयी है और CC TV के माध्यम से पहचान भी की जा रही है |बहुत जल्द उस व्यक्ति को पकड़ लिया जाएगा |

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की बिजली अडानी के हाथों में गिरवी : जितेन्द्र सरस्वती

Leave a Reply