हरिद्वार (वंदना गुप्ता) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता महाकुम्भ में यातायात व्यवस्था के साथ ही पुलिस व अर्धसैनिक बल के साथ हर चुनौती का जमकर समाना कर रहे है। कनखल स्थित एक कॉलेज में लगे पंडाल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर अग्नि शमन विभाग, पुलिस व अर्धसैनिक बलों के सहयोग के लिए आरएसएस के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुचे। आरएसएस के कर्तकर्ताओं ने अपनी जान की परवाह किये बगैर आग के बुझाने साथ आग में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम किया। लगभग 20 आरएसएस कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुँचे कर अग्नि शमन पुलिस के साथ आग पर काबू पाया। पूरे परिसर में लगभग 70 से 80 टेंट जलकर राख हो गए। इस घटना में एक महिला व बच्ची भी घायल हुए। जिन्हें तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। मौके पर पहुचे स्वयंसेवकों ने टेंटों में से फटाफट सिलिंडर व गैस चूल्हे अलग किये गये। आरएसएस कार्यकर्ताओ को लगभग 20 से 50 हजार रुपये अधजले मिले ,2 मोबाइल, 1 पासपोर्ट अधजला व कुछ अधजले कागज़ मिले। जिन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। आरएसएस के कार्यकर्ताओं की समाज के प्रति ऐसी निष्ठा व कर्तव्य को देखकर पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने भी खूब सराहना की।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें