उत्तराखण्ड हरिद्वार

कुंभ में एक कार्यक्रम में संत पर की गई करोड़ों रुपए की वर्षा ,,वीडियो हुआ वायरल संत बोले गुजरात मे तो हर कार्यक्रम में इसी तरह से नोट बरसाए जाते है

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार (वंदना गुप्ता ) हरिद्वार कुंभ में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे भक्त एक कार्यक्रम में एक संत पर नोट की वर्षा कर रहे है वायरल वीडियो के अनुसार भक्त अपने गुरु पर करीब ढाई करोड़ रुपये की वर्षा कर देते है अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े के अंतर्गत महामंडलेश्वर कनीराम बापू ने हरिद्वार अपने कुंभ कैम्प में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सम्मानित सुप्रसिद्ध गायिका कोकिल कंठी गीताबेन रबारी एवं कीर्तिदान गढ़वी द्वारा मनमोहक भजन प्रस्तुत किए गए थे वंहा भजन संध्या के दौरान भक्तों ने उन पर जमकर नोट बरसाए रात भर कनीराम बापू पर उनके भक्त नोट बरसाते रहे और रात भर में करीब ढाई करोड़ रुपए भक्तो ने कनीराम बापू पर बरसाए इस वीडियो को एक बैरागी संत आचार्य संगीत कृष्ना साँवरिया बाबा ने ही अपनी फेसबुक पर पोस्ट किया था उन्होंने भी माना कि यह 10 अप्रैल को हुए भजन संध्या में कनीराम बापू पर नॉट बरसाए गए उन्होंने कहा कि कनीराम जी गुजरात ही नही बल्कि देश के एक बड़े संत है और गुजरात मे तो उनके हर कार्यक्रम में उन पर ऐसी तरह से नोट बरसाए जाते है उन्होंने बताया कि भजन संध्या या अन्य कार्यक्रमो में जो भी नोट उन पर लुटाए जाते है वह गौसेवा या अन्य सेवा कार्यों पर खर्च किये जाते है।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना.......

 

Leave a Reply