उत्तराखण्ड हल्द्वानी

किसानों की फसल का भुगतान करने में सरकार असफल,दीपक बलुटिया

ख़बर शेयर करें -

हलद्वानी- कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने सरकार की दीन दयाल किसान कल्याण कारी योजना को महज़ मीठा ज़हर बताया,इससे किसान का क़र्ज़ बढ़ेगा क्योंकि सरकार किसान की कृषि पेदावर को ख़रीदने में विफ़ल रही है। बिना ब्याज का ऋण सुनने में अच्छा लग रहा है मगर जब किसान अपनी फ़सल ही नही बेच पाएगा तो मूल ऋण जो फ़सल पेदा करने में खर्च किया गया उसको कैसे चुकाएगा।
माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेश कि सरकार ४८ घण्टे से एक सप्ताह के भीतर रबी व ख़रीफ़ फ़सल का किसानो को भुगतान करे के बावजूद सरकार ने आज 39 दिन बाद भी किसानो की ख़रीफ़ फ़सल का भुगतान नही किया। इससे सरकार की कथनी और करनी का पता चलता है।
कुंवरपुर में ५०० पंजीकृत किसानो में से महज़ १४० किसानो का ही धान ख़रीदा गया, उसके बाद कुँवरपुर किसान सेवा सहकारी समिति में खोले गए धान क्रय केन्द्र को बन्द कर दिया गया जिससे बाँकी २६० किसान अपनी फ़सल बेचने को भटक रहे हैं। ऐसे में किसान क़र्ज़ में डूबता जा रहा है। जिनका धान ख़रीदा गया उसके भुगतान तो भविष्य के गर्त में है, ऐसे में किसान नई फ़सल लगाने के लिये ऋण लेने को मजबूर है।
दीपक बल्यूटिया ने कहा यदि मुख्यमंत्री ईमानदारी से किसानो का कल्याण करना चाहते हैं तो शीघ्र किसानो की फसलों का बकाया का भुगतान क्यों नही करते।
दीपक बल्यूटिया ने कहा कि साढ़े तीन वर्ष नीद में सोए मुख्यमंत्री सामने चुनाव देख अचानक जाग गये और पूर्व की घोषणाएँ भूल नई घोषणाएँ करने लग गये हैं।
दीपक बल्यूटिया ने कहा कि बेहतर होता कि मुख्यमंत्री नई घोषणाएँ करने के बजाए उनके द्वारा पूर्व मे की घोषणाओं की समीक्षा करते कि धरातल पर कितनी उतर पाई हैं।
वास्तविकता यह है कि पूर्व में की गई घोषणाएँ एक कदम भी आगे नही बढ़ पाई हैं।
दीपक बल्यूटिया ने कहा अकूक संपदा से परिपूर्ण उत्तराखण्ड राज्य को आज बिसनेस माडल राज्य बनाने की आवश्यकता , जिससे उत्तराखण्ड राज्य एक आत्म निर्भर राज्य बनकर दुनिया के लिये मिसाल बन सके।
दीपक बल्यूटिया
प्रवक्ता उत्तराखण्ड कांग्रेस

यह भी पढ़ें 👉  कर्मचारियों की मांगों को लेकर स्वास्थ्य सचिव से मिली रीजनल पार्टी

Leave a Reply