उत्तराखण्ड काशीपुर

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रखा एक दिवसीय उपवास,शहीदों के त्याग को किया गया याद

ख़बर शेयर करें -

 

काशीपुर– (सुनील शर्मा) काशीपुर में कांग्रेस कमेटी की देख-रेख में महाराणा प्रताप चौक पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर का जल्द ही निर्माण पूरा कराने के लिए और क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा के निष्क्रिय कार्यों पर भड़के कांग्रेस नेताओं ने गांधी-शास्त्री जयंती पर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित किया | महाराणा प्रताप चौक पर आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने किया और दोनों महान विभूतियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया । अपने एक दिवसीय उपवास में कांग्रेस नेताओं  ने देशभक्ति के गीतों पर गुनगुनाते हुए, देश की आजादी में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीरों को याद किया । कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजनों को, सुशील गुड़िया, हरीश त्रिपाठी, महेंद्र लोहिया, और अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओ ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया | साथ ही उत्तराखंड राज्य आंदोलन में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने वाले राज्य आंदोलनकारियों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने कहा, देश और प्रदेश के साथ-साथ काशीपुर विधानसभा के सत्ताधारी नेताओं के कानों पर स्थानीय समस्याओं को लेकर जूं तक नहीं रेंग रही है और वे कुम्भकर्णीय नींद सो रहे | इसलिए सत्ताधारी नेताओं को नींद से जगाने के लिए यह एक दिवसीय उपवास रखा गया है। इस दौरान महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट, डॉ. दीपिका गुड़िया, अशोक सक्सेना, मुक्ता सिंह, किसान कांग्रेस कमेटी महानगर अध्यक्ष शशांक सिंह, विमल गुड़िया, चेतन अरोरा, अब्दुल सलीम एडवोकेट, माजिद अली, अफसर अली , गौतम मेहरोत्रा जिला उपाध्यक्ष, हरीश त्रिपाठी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उमेश सौदा, इन्दर सिंह एडवोकेट, उमेश जोशी एडवोकेट, अजर कसार, सुहेल खान, ब्रह्मा सिंह पाल, सुशील गुड़िया, विकल्प गुड़िया, शफीक अहमद अंसारी, उमा वात्सलय, राजीव चौधरी, वसीम, महेंद्र बेदी, महेंद्र लोहिया, दीपक गुप्ता, रोशनी बेगम, ब्रज शर्मा, राजेश शर्मा, संजय सेठी, डॉ० रमेश कश्यप, लता शर्मा, फिरोज हुसैन पार्षद, शाह आलम पार्षद, मीनू गुप्ता, मनोज पंत, सचिन नाडिग एडवोकेट, अनीस अंसारी, सादाब चौधरी, दिलशाद अंसारी नौशाद हुसैन पार्षद, वसीम अकरम,सारिम सैफी, राजू छीना,अजिता शर्मा, सरित चतुर्वेदी, जफर मुन्ना, प्रीत बम, रवि ढींगरा, नितिन कौशिक, विकास कौशिक, महेंद्र बेदी, इलियास माहिगीर,  राशिद फारुकी, आदि तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  आश्रमों की फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन कमरे बुक करने के नाम पर आमजन से धोखाधड़ी करने वाले गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार.......

Leave a Reply