उत्तराखण्ड काशीपुर

राजनीति करने नहीं बल्कि राजनीति बदलने आई है आम आदमी पार्टी,, वास्तव में जनता को ऐसे ही जनसेवी अधिकारियों की आवश्यकता

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में राजनीति करने नहीं बल्कि राजनीति बदलने आई है ।वह काम की राजनीति करती है ।इस बात को आप नेता और राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने एक बार फिर उस समय सिद्ध कर दिखाया जब उन्होंने जनहित की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु मुख्य नगर अधिकारी गौरव कुमार से मुलाकात की और नगर निगम की जेसीबी से घायल युवक का शरीर से पैर कट जाने पर मुख्य नगर अधिकारी से अनुरोध कर उसे आर्थिक मदद दिलाने के साथ-साथ जीवन यापन हेतु नगर निगम में अस्थाई नौकरी दिलाने का भी पुरजोर अनुरोध किया । मुख्य नगर अधिकारी ने भी इस मुद्दे पर पूर्ण मानवीयता एवं अनुकरणीय संवेदनशीलता दिखाते हुए श्री बाली को शीघ्र ही रचनात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया है ।साथ ही श्रीबाली के अनुरोध पर उन्होंने नगर निगम के विकास संबंधी कार्यों के  होने वाले टेंडरों की अवधि भी बढ़ा दी है ताकि चंद ठेकेदारों के बजाय लोकडाऊन की मार झेल चुके सभी छोटे बड़े ठेकेदारों को टेंडर लेने का मौका मिल सके।उल्लेखनीय है कि कचनाल गाजी कुमाऊं कॉलोनी वार्ड संख्या 40 निवासी विनीत कुमार विगत 7 फरवरी को अपनी मां की दवाई लेने हेतु रामनगर रोड स्थित एल डी भटट राजकीय चिकित्सालय आया था।उस दौरान तेज गति से दौड़ रही अनियंत्रित हुई नगर निगम की जेसीबी ने विनीत को टक्कर मार दी थी जिसकी उपचार के दौरान एक टांग काटनी पड़ी ।संकट की इस घड़ी में उपचार कराना तो दूर नगर निगम ने पीड़ित विनीत का हाल चाल पूछने की भी जरूरत नहीं समझी ।जब इस दुखदाई घटना का आप नेता दीपक बाली को पता चला तो उन्होंने नगर आयुक्त से मिलकर घायल विनीत को  आर्थिक मदद और जीवन यापन हेतु नगर निगम में अस्थाई नौकरी देने का मानवीय अनुरोध किया ।नगर आयुक्त गौरव कुमार ने इस अत्यंत मानवीय मुद्दे पर पूरी संवेदना दिखाते हुए श्री बाली को पूर्ण आश्वासन दिया है कि वह इस गंभीर मामले में शीघ्र ही रचनात्मक कार्यवाही करेंगे ।श्री बाली ने जब नगर निगम के विकास कार्यों से संबंधित टेंडरों के खोले जाने  में ठेकेदारों को बहुत कम समय अवधि दिए जाने की बात कहते हुए टेंडरों के निगम की वेबसाइट पर चढने के बाद कम से कम ठेकेदारों को 10 दिन की समय अवधि देने का अनुरोध किया तो नगर आयुक्त ने श्री बाली को अवधि बढ़ाने का भी आश्वासन दे दिया   ताकि सभी ठेकेदारों को टेंडर लेने का मौका मिल सके। उक्त टेंडर  26 फरवरी को खोले जाने थे मगर वह वेबसाइट पर चढ़े ही नहीं थे ।अब पूरी प्रक्रिया होने के बाद यह टेंडर मार्च माह में खोले जाएंगे  और सभी ठेकेदारों को काम करने का मौका मिलेगा ।जब श्री बाली ने नगर आयुक्त को  निगम के वार्डो की जनता द्वारा स्ट्रीट लाइट न होने की शिकायतों से अवगत कराया तो नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने श्री बाली को आश्वासन दिया कि नगर निगम के जिन वार्डों में पथ प्रकाश हेतु विद्युत खंभों पर लाइटोंको लगाने की आवश्यकता होगी वहां अवश्य लाइटें लगाई जाएंगी ।इससे न सिर्फ काशीपुर क्षेत्र की जनता को रात्रि आवागमन में मदद मिलेगी बल्कि बस्तियों में रोशनी होने से आपराधिक वारदातों पर भी अंकुश लगेगा। आप नेता श्री बाली ने दिए गए रचनात्मक सहयोग पर नगर आयुक्त का हार्दिक आभार जताया और उनकी रचनात्मक कार्य प्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि वास्तव में जनता को आज ऐसे ही जनसेवी अधिकारियों की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  गुरुदेव फाउंडेशन द्वारा 'धोलिदा गरबा 2024' का आयोजन.....

Leave a Reply