उत्तराखण्ड हरिद्वार

अग्नि अखाड़े ने धर्मध्वजा और पेशवाई की तिथियों का किया ऐला,,महाकुंभ के लिए जूना अखाड़ों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार (वंदना गुप्ता) महाकुंभ के लिए अखाड़ों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं इसी कड़ी में जूना अखाड़े और उसके सहयोगी अग्नि और आह्वान अखाड़े के पदाधिकारियों ने धर्म ध्वजा स्थापना और नगर प्रवेश एवं पेशवाई की तिथियों की घोषणा कर दी है तीनों अखाड़े 3 मार्च को धर्मध्वजा स्थापित करेंगे और 4 मार्च को अखाड़ों की पेशवाई जुलूस निकाला जाएगा जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक हरि गिरि महाराज ने तिथियों की घोषणा करते हुए बताया कि आगामी 3 मार्च को जूना अखाड़ा परिसर में स्थित तीनों अखाड़े जूना आह्वान तथा अग्नि की दत्तात्रेय चरणपादुका के निकट सायं 4 बजे धर्मध्वजा स्थापित की जाएगी 4 मार्च को सुबह 11 बजे जूना अखाड़े तथा अग्नि अखाड़े की पेशवाई जुलूस निकाला जाएगा पेशवाई मार्ग के लिए अभी दो विकल्प रखे गए हैं शीघ्र ही कोई एक रूट मेला प्रशासन तथा अखाड़ों की आपसी सहमति से तय किया जाएगा और भीड़भाड़ ना हो इसके लिए चिंतन किया जा रहा है अग्नि अखाड़े के सचिव महंत साधनानंद का कहना है किसभी अखाड़ों की अपनी अपनी परंपरा होती है धर्म ध्वजा और पेशवाई की और यही कुंभ मेले की पहचान होती है कुंभ मेले में धर्म ध्वजा और पेशवाई अखाड़ों के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है और लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र रहती हैं सभी अखाड़ों द्वारा धर्म ध्वजा और पेशवाई की तारीखों का ऐलान किया जा रहा है और उसके बाद ही सभी अखाड़ों का विधिवत कुंभ भी शुरू हो जाएगा

यह भी पढ़ें 👉  मंत्री ने की समीक्षा बैठक, हल्द्वानी के 22 पार्कों की बदलेगी सूरत, पार्किंग का काम तेज……

Leave a Reply