हल्द्वानी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध नशीले पदार्थ की बिक्री/तस्करी के विरुद्ध अभियान प्रचलित है । इसी क्रम में श्री प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी महोदय हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में श्री दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआ के नेतृत्व में अधीनस्थ पुलिस बल को ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर टीम का गठन किया गया
जिसमें उ0नि0 अंजू यादव द्वारा मय हमराही टीम के चैकिंग के दौराने सुभाषनगर बैरियर से अभियुक्त मौ0 समीर उर्फ त्यागी पुत्र स्व0 मौ0 अशफाक मिकरानी निवासी—ला0न0-07 निकट बंजारा मस्जिद थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र- 30 वर्ष को नशीले इंजेक्शन क्रमशः 50 अद्द BUPRENORPHINE इंजेक्शनव 50 अद्द AVIL इन्जेक्शन IP 10 ML के साथ गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त को गिरफ्तार कर जुर्म नारकोटिक अधिनियम FIR N0- 34/25 धारा 8/22/29 एन0डी0पी0एस0 अधि0 बनाम मो0 समीर उपरोक्त पंजीकृत कराया गया है ।
पुलिस टीमः-
1—उ0नि0 अंजू यादव
2- हे0कानि0 162 ललित श्रीवास्तव, एसओजी
3- कानि0 267 नापु0 तरुण मेहता
4- कानि0 802 नापु0 आनन्द पुरी
5- कानि0 232 चन्दन नेगी, एसओजी

