उत्तराखण्ड मालधन

युवा ग्राम प्रधान ने पंचायत भवन बना कर तोड़ा सत्तर साल का इतिहास…

ख़बर शेयर करें -

सत्तर साल से ग्रामीण गाँव मे पंचायत भवन बनाने के लिए गुहार लगाते आ रहे थे दीपावली पर मिला पंचायत भवन का तोहफा। आपको बता दे कि एक रामनगर विधानसभा में गांधीनगर ग्रामपंचायत को बने हुए 70 साल का लम्बा समय बीत जाने के बाद भी शिवनाथपुर पुरानी बस्ती गांधीनगर में पंचायत भवन ना होने से ग्रामीणों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। पंचायत भवन ना होने के कारण अधिकारी गाँव मे बैठ नही पाते थे जिस कारण गाँव की आम जनता को छोटे छोटे कामो के लिय रामनगर तहसील जाना पड़ता था। ग्रामप्रधान अनिल राज के अथक प्रयासों से सत्तर साल बाद ये सपना पूरा हुआ।

शिवनाथपुर में एक पंचायत भवन बनाने का सपना बुजुर्गों ने देखा था जिसको पूरा होने में सत्तर साल लग गए आज गाँधीनगर पंचायत में गाँव के ही बुजुर्ग कुंअर राम जी को मुख्य अतिथि के रूप में बुला कर इस पंचायत भवन का उद्घाटन करवाया गया विशिष्ट अतिथि सुंदर लाल जी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य के रूप में उपस्तिथि रहे पंचायत भवन का उद्धघाटन में पहुँचे बुजुर्गों ने ग्रामप्रधान अनिल राज के साथ पंचायत भवन बनाने में जिनका संयोग मिला उन सभी का आभार ब्यक्त किया।

Leave a Reply