उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज में कार्यशाला का हुआ आयोजन…

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(सुनील शर्मा) ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज में अल्ट्रइस्ट सेंटर फॉर रिसर्च ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट, रिसर्च एंड डेवलपमेंट विंग ऑफ़ कैप्टेन आयुष पुरुषार्थ फाउंडेशन द्वारा एकेडमिक रिसर्च एंड स्किल डेवलपमेंट जैसे महत्वपूर्ण विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य व्याख्यान इस संस्थान की डायरेक्टर डा० कृति सिंह और डिप्टी डायरेक्टर डाo जूही पाठक द्वारा दिया गया।

काशीपुर के सभी संस्थानों के डायरेक्टर, प्रधानाचार्यों, और अध्यापकों ने इस व्याख्यान में उत्सापूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यशाला सत्र शुरू होने से पूर्व संस्थान के अध्यक्ष  संतोष मेहरोत्रा ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। व्याख्यान में डॉ कृति सिंह और डॉ जूही पाठक ने रिसर्च का महत्व उसके प्रकार और उसके लाभ के बारे में बताया और शिक्षा के क्षेत्र में रिसर्च के योगदान के बारे में भी चर्चा की।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में दो बेटियों से दुष्कर्म, इंस्टाग्राम के बहाने दोस्ती कर बनाए शारीरिक संबंध……

व्याख्यान में उपस्थित जनों द्वारा पूछे गये विभिन्न प्रश्नों के भी तार्किक उत्तर भी उनके द्वारा सरल भाषा में दिए गए । इस कार्यक्रम में ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज की सचिव  शिवानी मेहरोत्रा संस्थान प्रमुख प्रतिमा सिंह एकेडमिक डायरेक्टरमनोज मिश्रा, रजिस्ट्रार  सतीश कांडपाल, असिस्टेंट प्रोफेसर  शीतल सुब्बा और संस्थान के अन्य सभी अध्यापक गण और सहकर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply