उत्तराखण्ड काशीपुर

प्रगतिशील महिला केंद्र के कार्यकर्ताओं ने काकोरी कांड के अवसर पर की सभा काकोरी कांड के शहीदों को याद करते हुए लगाए नारे

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- (सुनील शर्मा) काशीपुर के पंत पार्क में इंकलाबी मजदूर केंद्र, प्रगतिशील भोजन माता संगठन, प्रगतिशील महिला केंद्र के कार्यकर्ताओं ने काकोरी कांड के अवसर पर सभा की और बाजार में जुलूस निकालते हुए पर्चे बांटे और काकोरी कांड के शहीदों को याद करते हुए नारे लगाए सभा में बात करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हमें अंग्रेजों से आजादी खैरात में नहीं मिली है बल्कि देश के अंदर तमाम क्रांतिकारियों ने अपनी शहादत दी हैं और अंग्रेजो के खिलाफ संघर्ष किया है तभी जाकर हमें यह आजादी हासिल हुई है लेकिन जिस तरह की आजादी मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिली। आजादी के बाद देश के ऊपर पूजीपतियों की सत्ता कायम रही और पूंजीपतियों ने धीमे धीमे मज़दूर मेहनतकशो के अधिकारों को छीनना शुरु कर दिया । आज देश के अंदर मजदूरों किसानों को एक नई गुलामी की तरफ धकेला जा रहा है। अमीरी और गरीबी की खाई लगातार बढ़ रही है और गरीब जनता की थाली से निवाला छीना जा रहा है, ऐसे में मज़दूरों को एकजुट होने की जरूरत है। जिस तरह से किसान आंदोलन में किसान आबादी के साथ महिलाओं, मज़दूरों, छात्रों, ने संघर्ष किया और तीनों काले कानूनों को वापिस करवाया है वैसे ही मज़दूर आबादी को भी संघर्ष करने की जरूरत है और इस पूंजीवादी व्यवस्था को खत्म कर समाजवादी व्यवस्था कायम करनी होगी। जिस तरह अंग्रेजों ने हिन्दू मुस्लिमों के बीच फुट का बीज बोया था उसी तरह आज RSS समर्थित भाजपा की सरकार कर रही है। चुनाव आते ही उनकी जबान साम्प्रदायिक जहर उगल रही है। इसे समझने की जरूरत है। और एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करते हुए पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रदेश मंत्री शीतल जोशी ने प्रदेश की राजनीति पर चर्चा की…….

Leave a Reply