Breaking News

शिमला बाईपास पर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा: बस और लोडर ऑटो की टक्कर में बच्चे समेत दो की मौत, 14 घायल….. काशीपुर में विकास की रफ्तार तेज, 60 दिनों में 63 करोड़ के कार्य धरातल पर – बदलेगी शहर की तस्वीर….  रूद्रपुर में बाबा साहेब की प्रतिमा से छेड़छाड़ पर दलित समाज में आक्रोश, कार्रवाई की मांग…. गढ़वाल मोटर्स ऑनर यूनियन के नवगठित संचालन मंडल को मिली प्रेरणा, सेवा भावना से काम करने का संदेश…. कोटद्वार में यूथ कांग्रेस की बैठक, “मेरा वोट, मेरा अधिकार” अभियान और प्रदेश के मुद्दों पर हुई चर्चा….  उत्तराखंड की अस्मिता पर संकट: क्या कुमाऊनी-गढ़वाली अपने ही राज्य में हो जाएंगे बेगाने?…. 

महिला समन्वय उत्तराखंड राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की गतिविधि है……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- महिला समन्वय उत्तराखंड राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की गतिविधि है। लगभग 25 संघठनो की इसमें सहभागिता है। अगस्त 2023 से फरवरी 2024 तक महिला सम्मेलन  हर प्रान्त के प्रत्येक विभाग में होने है।इन सम्मेलनों में जहाँ 40प्रतिशत अपने संघठनो से 60 प्रतिशत समाज के विविध क्षेत्रों में कार्यरत ,महिलाओँ का सहभाग होना है। सम्मेलन में भारतीय चिंतन में महिला कल आज और कल पर प्रबुद्ध जन व्यख्यान प्रस्तुत करेंगे। चर्चा के सत्र होंगे।

अपने क्षेत्र के सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की जाएंगी। प्रदर्शनी व स्टाल लगेंगे।उत्तराखंड प्रान्त में 10 दिसंबर को देहरादून, हरिद्वार. ,रुद्रपुर एवं हल्द्वानी में इस प्रकार के सम्मेलन होंगे। 17  दिसंबर को श्रीनगर में ऐसा सम्मेलन होना है। प्रान्त संयोजक महिला समन्वय उत्तराखंड डॉ अंजलि वर्मा ने बताया कि  उत्तराखंड में यह कार्य मा प्रान्त प्रचारक जी के मार्गदर्शन में यह कार्य हो रहा है ।

देहरादून में  एकता त्रिपाठी, शिवरानी सिंह , शिवानीजी, लता जी, हरिद्वार में सुलोचनाजी एवं नीरज जी, रुद्र पुर में सुनीता भट्ट जी, सुजाता जी एवं कमलेश बिष्ट जी प्रतिभा जी, हल्द्वानी में अनुसूया जी सुमन जी भगवती पांडेय, किरण पांडेय जी श्री भगवान जी के मार्गदर्शन में देख रही है। श्रीनगर में अनुराधा वालिया जी, ज्योति जैन मेहर, भवानी रावत जी व रेणु सुंदरियाल जी देखेंगी।महिला सम्मेलन के महिला विमर्श के इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!