उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

मोहल्ले में सफाई अभियान चलाकर महिलाओं ने मनाया राष्ट्रीय महिला दिवस….

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं-(राहुल दुमका) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर में जहां महिलाओं के सशक्तिकरण और महिलाओं के योगदान की बात की गई, वहीं दूसरी तरफ लालकुआं में  महिलाओं के द्वारा  मोहल्ला की सफाई कर मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस,बताते चलें कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लालकुआं की महिलाओं ने अपने गांव को साफ सुथरा बनाने का संकल्प लिया और स्वच्छता के लिए अन्य ग्रामीणों को भी जागरूक किया,

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पीड़िता ने मुकेश बोरा की गिरफ्तारी न होने पर दी आत्मदाह की धमकी, कहा- 24 घंटे में करें गिरफ्तार

इस मौके पर भारी संख्या में महिलाएं एकत्रित हुई तथा मोहल्ले के आसपास के क्षेत्रों में कूड़े कचरे के ढेर को एकत्र कर उसे जलाया गया, महिलाओं ने आसपास रहने वाली नगर वासियों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया साथ ही लोगों से अपने घरों व सार्वजनिक स्थलों को साफ स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया,वही ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्षा रुकमणी देवी ने महिलाओं के साथ मिलकर घरों के पास फैली गंदगी के ढेरों की सफाई करी तथा उन्होंने कहा कि गंदगी फैलने से संक्रमण रोग का खतरा बना रहता है ,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सांड़ से टकराए बाइक सवार, एक की मौत और दूसरा गंभीर, हल्द्वानी से अपने घर लौट रहे थे युवक

 

इसीलिए अपने घर के आस-पास सफाई रखनी अति आवश्यक है खासकर गर्मियों के दिनों में बच्चों के बीमार होने की आशंका रहती है, स्वच्छता से कई रोग दूर होते हैं, वही इस कार्य में मदद करने पहुंची अन्य महिलाओं ने कहा कि सभी को अपने घर परिवार से स्वच्छता अभियान की शुरुआत करनी चाहिए तथा देश के स्वच्छता मिशन मैं हाथ बढ़ाना चाहिए, इन महिलाओं ने बदलते दौर के लोगों को स्वच्छता के प्रति ज्यादा ध्यान देने की तरफ आकर्षित किया ताकि घर परिवार वह गांव समाज मैं स्वच्छता का बेहतर वातावरण तैयार हो,केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन की सफलता के लिए महिलाओ ने क्षेत्र के लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की बात कही,

Leave a Reply