हल्द्वानी- दिनेशपुर में आयोजित शादी समारोह से लौटते वक्त दंपती की स्कूटी टांडा बैरियर के पास रेत पर फिसल गई। सिर में चोट लगने से पत्नी की मौत हो गई। जान गंवाने वाली प्रेमा पत मूलत: पिथौरागढ़ के गंगोली हाट की रहने वाली थीं। वह शहर के दमुवाढूंगा ग्रीन वैली (वार्ड नंबर 35) में पति आरपी पंत के साथ रहती थीं। बच्चे विदेश में नौकरी करते हैं। मंगलवार को वे दोनों परिचित के शादी समारोह में दिनेशपुर गए थे।
वहां से रात में आते समय हादसा हो गया। राहगीरों ने दोनों घायलों को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। अस्पताल में महिला को मृत घोषित कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हेलमेट न पहनने की वजह से महिला के सिर में ज्यादा चोट आई। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

