Breaking News

शिमला बाईपास पर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा: बस और लोडर ऑटो की टक्कर में बच्चे समेत दो की मौत, 14 घायल….. काशीपुर में विकास की रफ्तार तेज, 60 दिनों में 63 करोड़ के कार्य धरातल पर – बदलेगी शहर की तस्वीर….  रूद्रपुर में बाबा साहेब की प्रतिमा से छेड़छाड़ पर दलित समाज में आक्रोश, कार्रवाई की मांग…. गढ़वाल मोटर्स ऑनर यूनियन के नवगठित संचालन मंडल को मिली प्रेरणा, सेवा भावना से काम करने का संदेश…. कोटद्वार में यूथ कांग्रेस की बैठक, “मेरा वोट, मेरा अधिकार” अभियान और प्रदेश के मुद्दों पर हुई चर्चा….  उत्तराखंड की अस्मिता पर संकट: क्या कुमाऊनी-गढ़वाली अपने ही राज्य में हो जाएंगे बेगाने?…. 

मंत्री के ताबड़तोड़ छापो पर 24 घंटो के भीतर कार्यवाही, डमी फर्जी राइस मीलों के इम्पैनलमेन्ट हुए निलंबित और टारगेट हुआ निरस्त…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

देहरादून- विगत दिनों उत्तराखंड सरकार में खाद्य एवं  नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने उधमसिंह नगर जनपद के बाजपुर और जसपुर में राइस मिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की थी । जहाँ खाद्य मंत्री को अपने निरीक्षण में कई सारी खामियां देखने को मिली। जिसपर विभाग ने नियमो का पालन ना कर रही  मिलों पर कार्यवाही की है। और ऐसी कुल 04 मिलो को सस्पेन्ड किया है। जिनमे धनलक्ष्मी सीड्स बाजपुर , महाबीर राइस मिल बाजपुर ,Asm इंडस्ट्रीज्ज बाजपुर और पंजाब राइस मिल जसपुर शामिल हैं।

 

दरअसल बीते रोज खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने जनपद उधमसिंह नगर के बाजपुर व जसपुर में कई मिलों का औचक निरीक्षण किया था जहां कई मिलों में नियमो का उलंघन पाया गया।इसी परिपेक्ष्य में खाद्य विभाग द्वारा यह कारवाही की गई है। खाद्य मंत्री ने बताया कि वहीं ASM इंडस्ट्रीज बाजपुर के अपने निरीक्षण में उन्हें यह प्लांट बंद खंडर अवस्था में मिला। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह प्लांट संचालन की अवस्था मे नही है क्योंकि जहां यहां धूल फैली हुई है

 

तो वहीं यहां पर कर्मचारियों का ना होना भी इस बात की पुष्टि करता है कि यह प्लांट भी बंद है। कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह सारे प्लांट सिर्फ एक डमी के रूप में लगाए गए है जिसका उद्देश्य सिर्फ धान का क्रय करना है।कहा कि जिन भी मिलों में कमियां पाई गई हैं उनमें सोर टैक्स मशीन, ड्रायर प्लांट, ब्लेन्डिंग मशीन का ना होना पाया गया इसके अलावा भी कई अन्य खामियां इन मिलों में देखने मे आई।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!