उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

पांच पांच सौ रुपए का जुर्माना देकर पुलिस की हिरासत से छुटे मनचले…

ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर प्राचीन अटरिया मेले से 18 नशेड़ी मनचलों को पुलिस ने पुलिस एक्ट में लिया था हिरासत में

 रुद्रपुर-(एम सलीम खान) यहां लगने वाले प्राचीन अटरिया मेले में रविवार देर शाम को नशेड़ी मनचलों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते अभियान चलाया था। जिसमें पुलिस ने करीब 18 नशेड़ी मनचलों को हिरासत में लिया था।इन सभी को लगभग एक घंटे तक मेला परिसर मैदान में बैठाया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में निरंतर बढ़ती जा रही अपराधिक वारदातों के खिलाफ महिलाओं में मुखर होने लगा आक्रोश……..

 

जिसके बाद इन्हें चालान कर पुलिस ने छोड़ दिया। वही पुलिस ने इन नशेड़ी मनचलों को सख्त हिदायत भी दी है।खबर के मुताबिक प्राचीन अटरिया मेला शुरू होते ही पुलिस को मेले में में नशेड़ियों व मनचलों के के घूमने की शिकायत मिली थी। पुलिस ने विशेष अभियान चला कर 18 मनचलों और नशेड़ियों को हिरासत में लिया था। पंतनगर थाना प्रभारी राजेंद्र डांगी ने बताया

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस का शराब पीकर वाहन चलाने वालों व लोडिंग वाहनों का सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी 05 चालक गिरफ्तार......

 

कि मेले में मनचलों और नशेड़ियों के खिलाफ शिक़ायत मिलने पर कार्रवाई की गई थी। पुलिस ने इस मामले में 18 मनचलों और नशेड़ियों को हिरासत में लिया था।जिनका पुलिस एक्ट में चालान कर छोड़ दिया गया। पुलिस ने हर युवक से 500 रुपए अर्थदंड वसूला, और संख्त हिदायत देते हुए उन्हें रिहा कर दिया।

Leave a Reply