उत्तराखण्ड क्राइम जसपुर

चोरी की 06 साइकिल के साथ,शातिर साइकिल चोर पुलिस ने किया गिरफ़्तार…..

ख़बर शेयर करें -

जसपुर-वादी  संजीव कुमार चौहान पुत्र हरि सिंह निवासी मोहल्ला जुलाहन थाना जसपुर के घर के बरामदे में खड़ी साइकल को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था जिस सम्बंध में थाना हाजा पर मुक़दमा fir no- 337/22 धारा 379 ipc पंजीकृत हुआ था व वादनी  रागनी बंसल पुत्री धर्मेन्द्र कुमार निवासी मोहल्ला नत्था सिंह थाना जसपुर की साइकिल को अज्ञात चोर द्वारा टीचर कालोनी जसपुर से चोरी कर लिया गया था

 

जिस सम्बंध में थाना हाजा पर मुक़दमा fir no- 338/22 धारा 380/411 ipc पंजीकृत हुआ था! व वादी मसरूर पुत्र हनीफ़ निवासी गाँव रामनगर जसपुर की साइकिल को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था जिस सम्बंध में थाना हाजा पर मुक़दमा fir no- 339/22 धारा 379/411 ipc पंजीकृत हुआ ! जसपुर क्षेत्र में हो रही लगातार साइकिल चोरी पर तुरन्त कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधमसिंह नगर द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अभियान रोकथाम जुर्म जरायम/अपराधियों की धरपकड़ के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर महोदय, व क्षेत्राधिकारी काशीपुर महोदय के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक जसपुर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मंगलवार दिनांक 14/09/2022 को मुखबिर की सूचना

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ क्षेत्र में हाथियों का आतंक, ग्रामीणों की फसलों को पहुंचाया नुकसान....

 

पर गर्ग चौराहे से नहर को जाने वाले रास्ते जसपुर से अभियुक्त मोहसीन उर्फ़ मोना पुत्र साहिद ठेकेदार निवासी अबूबकर मस्जिद के पास नई बस्ती थाना जसपुर उम्र 22 वर्ष को चोरी की एक साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया ! जिसके उपरान्त अभियुक्त मोहसीन की निशानदेही पर चोरी की अन्य 05 साइकिल ठकुरद्वारा चूँगी के पास निर्माणधीन मकान के अंदर झाड़ियो से बरामद की गई जिसके आधार पर मुक़दमा उपरोक्त में धारा 411 ipc की बढ़ोतरी की गयी!

यह भी पढ़ें 👉  गहरी खाई में गिरे बाइक सवार घायलों के लिए पुलिस बनी संकट मोचन…..

अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर ज़िला कारागार हल्द्वानी भेजा जा रहा है!

नाम पता अभियुक्त

1-मोहसीन उर्फ़ मोना पुत्र साहिद ठेकेदार निवासी अबूबकर मस्जिद के पास मोहल्ला नई बस्ती थाना जसपुर उम्र 22 वर्ष

बरामदगी

1- साईकिल NUKE AVON काले रंग की जिसमे हरे / केसरिया रंग की पट्टीया बनी है फ्रेम नम्बर- 20K481588 है ।
2- साईकिल NUKE AVON कम्पनी की काले रंग की गियर वाली साईकिल , जिसमे हरे / केसरिया रंग की पट्टीया बनी है ,फ्रेम नम्बर- 21D495430 है |
3- साईकिल FIRE CATCHER SUPER SPORTS कम्पनी की काले रंग की गियर वाली साईकिल , जिसमे हरे / सिल्वर रंग की पट्टीया बनी है, जिसका फ्रेम नम्बर- SVSV है|
4-साईकिल NUKE AVON कम्पनी की काले रंग की बिना गियर वाली साईकिल , जिसमे हरे / केसरिया रंग की पट्टीया बनी है, जिसका फ्रेम नम्बर- 20G482943 है ।
5-साईकिल AVON PASSO EX कम्पनी की लाल/काले रंग की बिना गियर वाली साईकिल , जिसका फ्रेम नम्बर- 920M536245 है ।
6-साईकिल GANG BLASTER कम्पनी की लाल/काले रंग की बिना गियर वाली साईकिल , जिसमे सफेद / लाल रंग की पट्टीया बनी है,जिसका फ्रेम नम्बर- SK15J317956C है ।

Leave a Reply