उत्तराखण्ड कालाढूंगी सियासत

तो क्या गजराज की गरज से बदल जाएंगे सियासी समीकरण-भगत के लिए आसान नहीं रहा…….

ख़बर शेयर करें -

 

 

कालाढूंगी– भाजपा से बागी गजराज बिष्ट ने पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा और कालाढूंगी विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने 38 साल की राजनीति में मेरे साथ धोखा और पक्षपात किया है अपनी दास्तां सुनाते समय गजराज बिष्ट अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए और पत्रकारों के सामने ही रो पड़े गजराज बिष्ट ने बताया कि मैंने पिछले 38 साल तक भाजपा में राजनीति की है संगठन का एक मजबूत स्तंभ था लेकिन 2022 के चुनाव में भाजपा ने मेरे साथ बहुत बड़ा धोखा किया है

 

क्योंकि यह मुझे गुमराह करते आए कि हम हल्द्वानी से आप को टिकट देंगे और हम किसी भी राज्य में कोई भी मेयर को टिकट नहीं देंगे लेकिन बाद में हल्द्वानी से मेयर के टिकट होने के बाद तो वही कालाढूंगी विधानसभा से अभी भी मुझे टिकट ना देने से भाजपा ने मेरे साथ पक्षपात और छलावा क्या है क्योंकि कालाढूंगी विधानसभा में भाजपा के विधायक के द्वारा कोई भी कार्य नहीं किया गया मेरे द्वारा जो भी कार्य किए जाते थे कालाढूंगी विधानसभा में कालाढूंगी विधायक के द्वारा उन कार्यों को रोका जाता था जबकि मैं भी भाजपा का कार्यकर्ता था

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सांड़ से टकराए बाइक सवार, एक की मौत और दूसरा गंभीर, हल्द्वानी से अपने घर लौट रहे थे युवक

 

लेकिन आज जिस प्रकार से यह साबित हो गया है कि जिनके ऊपर मां बाप का साया नहीं होता या आलाकमान में जिनकी पहचान नहीं होती और जो गरीब होता है उसको राजनीति करने का कोई हक नहीं होता वह उन्होंने अपने चुनाव को लड़ने को लेकर कहा कि कल मेरी महापंचायत है जो भी पंचायत फैसला लेगी मैं उस पर अमल करूंगा लेकिन भाजपा ने पिछले 38 साल की राजनीति पर मेरे ऊपर से अपना विश्वास उठा दिया है क्योंकि जिस प्रकार से भाजपा ने मेरे साथ धोखा किया है शायद ही कोई ऐसी पार्टी करती हैविधानसभा में पिछले दो चुनावों में जो समीकरण भाजपा को फायदा पहुंचाते थे, इस चुनाव में वही समीकरण उल्टे हो गए हैं और अब भाग्य में राजयोग लिखा कर लाए भगत के लिए भी राजा दशरथ वाली मुश्किले सामने आ खड़ी हुई है। पिछले चुनाव तक एक तरफ भाजपा का सिंगल प्रत्याशी बंशीधर भगत द्वारा चुनाव लड़ा जाता रहा वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रत्याशी और उनकी पार्टी के बाद ही चुनाव लड़ते थे। जिसका सीधा फायदा पिछले दो चुनावों में बंशीधर भगत को हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तम नगर स्थित गुरूद्वारे डेरा माधोपुर के बाबा नजर सिंह व संगत द्वारा डॉ.रेनू शरण को किया सम्मानित......

 

लेकिन इस बार बंशीधर भगत के सामने समीकरण ही उल्टे पड़ गए हैं एक और जहां कांग्रेस ने मजबूत प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा के ही बाघी गजराज बिष्ट मैदान में कूद गए हैं। जो चिंता पिछले चुनावों तक कांग्रेस के पास थी, वह चिंता इस बार भाजपा के खेमे में चली गई है। कालाढूंगी विधानसभा सीट पर भाजपा की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री गजराज बिष्ट पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, गजराज बिष्ट ने आज मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा की भाजपा उनसे नफरत करती है और उनके दिल मे पार्टी के लिए कोई जगह नही है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रोजेक्ट गौरव का चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन......

 

इस दौरान गजराज बिष्ट बेहद भावुक नजर आए, उन्होंने बंशीधर भगत और भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा की पार्टी परिवारवाद औऱ पैसे वालो को टिकट देती है, यही नही जिनके माँ बाप नही हैं और जिनकी दिल्ली में कोई पकड़ नही है उनके लिये भाजपा में कोई जगह नही है, गजराज ने कहा की कालाढूंगी सीट से निर्दलीय मैदान में उतरने के बाद भी उनको जन समर्थन मिल रहा है, पूर्व सीएम विजय बहुगुणा पर भी गजराज ने निशाना साधते हुए कहा की सन 2014 में भ्रष्टाचारी विजय बहुगुणा को खुद कांग्रेस ने हटाया औऱ भाजपा ने उनको पार्टी में लिया इसलिए वे किसी को नसीहत ना दें।

Leave a Reply