उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

देवभूमि उत्तराखंड की वादियों से लौटते वक्त कुछ पल के लिए रुके काशीपुर,उत्तराखंड बहुत ही सुंदर जगह है-अभिनेता रंजीत

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(सुनील शर्मा) देवभूमि उत्तराखंड की सरकारों के द्वारा फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी उत्तराखंड निर्माण के 21 साल बाद आज भी बरकरार है, जिसकी वजह से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग यहां की खूबसूरती होने के बावजूद भी यहां नहीं आ पा रहे हैं। ऐसा मानना है दिक्कत मशहूर फिल्म अभिनेता और दिक्कत विलेन में शामिल रंजीत का। देवभूमि उत्तराखंड के पहाड़ की वादियों से वापस काशीपुर से होकर जाते हुए

 

यह भी पढ़ें 👉  पं नेहरू की विचारधारा को मिटाना चाहती है कुछ ताकते : जितेन्द्र सरस्वती 

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और दिग्गज विलेन में शामिल रंजीत ने कुछ पल के लिए काशीपुरमैं  रुककर उत्तराखंड खबरनामा न्यूज़ के रिपोर्टर सुनील शर्मा से  बातचीत में अपना यह दर्द बयां किया। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा होता तो कहीं नहीं जाते। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बहुत ही खूबसूरत जगह है, यहां के लोकेशन अच्छी है, यदि यहां की सड़कें तथा अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा हो जाए तो फिल्म इंडस्ट्री के लोग  उत्तराखंड में भी फिल्म बनाने आएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कनिष्ठ और द्वितीय दिवस पर सम्पन्न हुई वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताएं……

 

वहीं बीते दिनों स्वर कोकिला लता मंगेशकर और मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी की मौत पर अफसोस जताते हुए उन्होंने कहा कि जो इस धरती पर आया है वह तो जाएगा ही लेकिन अपने लोगों का जाने का अफसोस तो होता ही है। दोनों का अचानक इस तरह से चले जाना दुख की बात है। वर्तमान में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाले नए कलाकारों के बारे में उन्होंने कहा कि उनका पिता और गुरु इंटरनेट है, गूगल है। वह हर बात गूगल से पूछते हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम अनुभवी होने के नाते कुछ बोलेंगे तो वह बोलेंगे कि यह पुराने जमाने के व्यक्ति हैं।

Leave a Reply