उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रुद्रपुर अग्निशमन विभाग रुद्रपुर में उप निदेशक तकनीकी एसके राणा ने क्या निरीक्षण…..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- जिसमें मुख्य अग्निशमन अधिकारी जनपद उधम सिंह नगर श्री ईशान कटारिया भी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अग्निशमन अधिकारी रुद्रपुर श्री गिरीश सिंह बिष्ट द्वारा परेड फालीन कर सलामी दी गई, महोदय द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया, तत्पश्चात महोदय द्वारा फायर स्टेशन में उपलब्ध वाहनों/ आपदा उपकरणों को चेक किया गया, आपदा उपकरणों को प्रत्येक कर्मचारी से स्टार्ट कराया गया,

 

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्रीय विधायक कोटद्वार व अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखण्ड ने ग्रहण की भाजपा सदस्यता

फायर स्टेशन में उपलब्ध वाटर टेंडर व मिनी वाटर टेंडर के होजरील की कार्यशीलता को चेक किया गया, महोदय द्वारा बैरिक, वाचरूम, स्टोर, एम.टी.स्टोर, कार्यालय ,मैस का निरीक्षण किया गया तथा  अभिलेखों को चेक किया गया, तत्पश्चात महोदय द्वारा कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया, सभी कर्मचारियों से उनकी समस्या के बारे में पूछा गया, तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी जनपद उधम सिंह नगर एवं अग्निशमन अधिकारी रुद्रपुर को निर्देशित किया गया

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में ब्याज माफिया एक्टिव, कमिश्नर ने लोगों से की अपील……

 

कि प्रत्येक माह कर्मचारियों का सम्मेलन लिया जाय,तथा किसी भी कर्मचारी की कोई समस्या होने पर उसका निस्तारण किया जाए, अग्निकांडों/शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए सतर्क रहने हेतु निर्देशित किया गया, तथा सभी उपकरण व वाहनों को कार्यशील दशा में रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Reply