उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

आखिर किस मकसद से आए थे शूटर, जांच में जुटी पुलिस…

ख़बर शेयर करें -

जिला एवं सत्र न्यायालय में पिस्टल सहित पुलिस की पकड़ में आया युवक

पंजाब राज्य का शूटर बताया जा रहा है युवक

हत्याकांड के एक आरोपी को छुड़ाने के मकसद से आए थे

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) न्याय के मंदिर में कानून से बैखौफ एक युवक को बीते रोज पुलिस ने जिला एवं सत्र न्यायालय में पिस्टल लेकर आए पंजाब के एक शूटर को ऊधम सिंह नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में एक कार से पुलिस ने अवैध पिस्टल बरामद किया है। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में चार ओर संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पुलिस ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए आरोपी पंजाब राज्य के नामी-गिरामी शूटर बताएं जा रहें हैं। वही किच्छा के एक चर्चित हत्याकांड में बंद एक आरोपी को छुड़वाने के लिए इनके कोर्ट परिसर में आने की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करते हुए पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रदेश मंत्री शीतल जोशी ने प्रदेश की राजनीति पर चर्चा की…….

लेकिन पुलिस ने देर शाम तक इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने बस इतना जरूर कहा कि कुछ संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि पंजाब राज्य के कुछ नामी गिरामी शूटर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने आ रहे हैं। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से कारवाई करते हुए पुलिस और एसओजी की टीम ने सर्च आपरेशन चला कर शूटरों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए जाल बिछा कर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया और कोर्ट परिसर में चैकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने इस मामले में एक कार सहित चार संदिग्धों को हिरासत में ले लिया।

 

कार की तलाशी लेने पर पुलिस को एक पिस्टल बरामद हुई।यह पंजाब के रहने वाले एक युवक सहित तीन अन्य संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया गया। जिससे पुलिस पूछताछ करने के लिए ले गयी। पुलिस इन संदिग्धों से किसी गोपनीय स्थान पर पूछताछ कर रही है। वही यह बात भी सामने आई है कि यह युवक पंजाब राज्य के नामी-गिरामी शूटर है।यह शूटर रुद्रपुर के जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आए थे। पुलिस  इस मामले का जल्द ही खुलासा कर सकतीं हैं। वही इस बात की चर्चा भी जोरों पर है कि यह शूटर कोर्ट परिसर में आख़िर किस मकसद से आए थे। वही यह मामला नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह शूटर पेशेवर है। वही चर्चा यह है कि किच्छा में एक चर्चित हत्याकांड के आरोपी को यह शूटर छुड़वाने के लिए आए थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रोडवेज में युवाओं की भीड़, प्रशासन के फूले हाथ पैर......

 

वही कायस लगाएं जा रहा है कि कुछ समय पहले चर्चित अपहरण के एक मामले में मुकदमे के वादी को यह शूटर मारने के मकसद से आए थे।इस बात की जानकारी होने पर मुकदमा वादी ने न्यायालय की सुनवाई की तारीख आगे बढवा दी। लेकिन इसमें से किसी भी तथ्य की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस की हिरासत में आए युवकों से विस्तार से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद इस मामले का पर्दाफाश होगा। *न्यायालय परिसर में कुछ संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, और उनसे पूछताछ की जा रही है,इस संबंध में बुधवार को पुलिस को जानकारी मिली थी कि न्यायालय परिसर में कुछ बदमाश एक घटना को अंजाम दे सकते हैं। जिसके बाद पुलिस फोर्स को सतर्क कर दिया गया और सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा। (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी

Leave a Reply