उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

कुमाऊं विश्वविद्यालय के नवनियुक्त डी एस डबलू प्रो  संजय पंत का किया गया स्वागत……

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- कुमाऊं विश्वविद्यालय के डी एस बी परिसर के नवनियुक्त डी एस डबलू प्रो  संजय पंत का आज स्वागत किया गया एवम बधाई दी गई ।आज डी एस डबलू बोर्ड ने छात्र संघ पदाधिकारियों से मुलाकात कर उनसे विभिन्य बातो  पर सुझाव मांगे तथा   शासन से एंटी ड्रग कार्यक्रम में छात्र संघ  से। सहयोग करने को कहा तथा रैगिंग मुक्त परिसर के बात कही ।

 

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय संघ कूटा ने डीएसबी के पांच विद्यार्थियों को असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होने पर दी शुभकामनाएं.......

चारों को बेहतर सुविधाएं मिले तथा वो क्लास में लगातार उपस्थित रहे ।बोर्ड नए यह भी निर्णय लिया की सभी छात्र छात्राओं से बातचीत की जाएगी ताकि उनकी समस्याओं  का निराकरण हो सके । बैठक में प्रो संजय पंत ,प्रो ललित तिवारी , आई आई सी निदेशक प्रो आशीष तिवारी,डॉक्टर गगनदीप होती ,

यह भी पढ़ें 👉  विधायक शिव अरोरा बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट युवा, महिला, गरीब व किसान को समर्पित.......

 

डॉक्टर संतोष कुमार ,डॉक्टर अशोक कुमार , छात्र संघ अध्यक्ष  शुभम बिष्ट ,उपाध्यक्ष कंचन भट्ट ,उपाध्यक्ष विनीत कुमार ,महासचिव राहुल नेगी , कोषाध्यक्ष शामिल रहे । वार्षिक खेल कूद  शीघ्र करने तथा 14अक्टूबर को 1बजे परिसर में एंटी ड्रग रैली करने का निर्णय भी डी एस डबलू बोर्ड ने किया।

Leave a Reply