उत्तराखण्ड रुद्रपुर

पंजाब पहुंची एस पी ठुकराल की साईकिल, यात्रा संगत ने किया स्वागत

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम सलीम खान) (शुकराना यात्रा का संकल्प हुआ पूरा अब घर वापसी की तैयारी) रुद्रपुर उत्तराखंड बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव और वरिष्ठ समाजसेवी सतपाल सिंह ठुकराल की साईकिल यात्रा बीते रोज तड़के चार बजे पंजाब के गुरुद्वार हरमंदिर साहिब पहुंची। जहां उसकी इस यात्रा का सिख संगत ने जोरदार स्वागत किया। वही उन्हें फूल मालाओं से लाद कर सम्मानित किया गया। एस पी ठुकराल ने उदय प्रभात समाचार पत्र के संवाददाता एम सलीम खान से हुई फोन पर हुई बातचीत में बताया कि उनका संक्लप पूरा हो गया है।अब घर वापसी की तैयारी शुरू कर दी गई है। आपकों बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा के बाद किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि और बिल वापसी को लेकर एस पी ठुकराल ने रुद्रपुर से पंजाब तक शुकराना साईकिल यात्रा शुरू की थी। इससे पहले उन्होंने रुद्रपुर से दिल्ली तक पैदल यात्रा कर आंदोलन कर रहे किसानों को अपना समर्थन दिया था। वही उनकी साईकिल यात्रा का जगह-जगह पुष्प अर्पित कर जोरदार स्वागत किया गया। कौन हैं सतपाल सिंह ठुकराल सतपाल सिंह ठुकराल मौजूदा समय में बहुजन समाज पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश महासचिव है। इसके अलावा वह सामाजिक कार्यों में अहम भूमिका निभाने वाले हैं। वही एस पी ठुकराल रुद्रपुर विधानसभा सीट से बसपा के प्रबल दावेदार है। बसपा के शीर्ष नेताओं ने उन्हें इस बार रुद्रपुर विधानसभा सीट से मैदान में उतरने की घोषणा की है। राजनीति सफर में एस पी ठुकराल की हर समुदाय में मजबूत पकड़ है। इसके अलावा दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों का भी उन्हें समर्थन हासिल है। इसके अलावा एस पी ठुकराल की अल्पसंख्यक समुदाय में अलग पहचान है। ठुकराल लंबे समय से बहुजन समाज पार्टी उत्तराखंड से जुड़े जमीनी नेता हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस का शराब पीकर वाहन चलाने वालों व लोडिंग वाहनों का सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी 05 चालक गिरफ्तार......

Leave a Reply