कालाढूंगी- मामला जनपद नैनीताल के विकास खंड कोटाबाग के अंतर्गत आने वाले कई ग्रामीण इलाको का है। जहां के ग्रामीण हाथियों और जंगली जानवरों के आतंक से परेशान हो चुके हैं। जी हां हाथी और जंगली जानवर उनकी फसल को लगातार बर्बाद कर रहे हैं।
जिसके बाद गुस्साए ग्रामीण दर्जनों की संख्या में कालाढूंगी रेंज कार्यालय में आ धमके और वन विभाग से हाथियों और जंगली जानवरों से जानमाल की सुरक्षा की मांग की। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव महेश शर्मा के नेतृत्व में यहां पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने रेंज कार्यालय में नारेबाजी करते हुए ज्ञापन भी सौंपा। ग्रामीणों का कहना था
कि हाथियों का झुंड और जंगली जानवर उनकी फसल को लगातार नुकसान कर रहे हैं। यह जंगली जानवर आबादी तक भी पहुंच रहे हैं जिससे फसल के साथ ही जान माल का खतरा भी बना हुआ है। उन्होंने ज्ञापन देकर मांग की है कि जल्द ही हाथियों और जंगली जानवरों से उनकी सुरक्षा की जाए और फसल के नुकसान का मुआवजाभी दिया जाए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें