उत्तराखण्ड कालाढूंगी ज़रा हटके

ग्रामीणों ने की हाथियों से सुरक्षा की मांग, वन विभाग के रेंज कार्यालय में किया धरना प्रदर्शन…..

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी- मामला जनपद नैनीताल के विकास खंड कोटाबाग के अंतर्गत आने वाले कई ग्रामीण इलाको का है। जहां के ग्रामीण हाथियों और जंगली जानवरों के आतंक से परेशान हो चुके हैं। जी हां हाथी और जंगली जानवर उनकी फसल को लगातार बर्बाद कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चरित्र की तरह दागदार रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कार्यकाल, गंभीर आरोप.....

जिसके बाद गुस्साए ग्रामीण दर्जनों की संख्या में कालाढूंगी रेंज कार्यालय में आ धमके और वन विभाग से हाथियों और जंगली जानवरों से जानमाल की सुरक्षा की मांग की। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव महेश शर्मा के नेतृत्व में यहां पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने रेंज कार्यालय में नारेबाजी करते हुए ज्ञापन भी सौंपा। ग्रामीणों का कहना था

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब.......

 

कि हाथियों का झुंड और जंगली जानवर उनकी फसल को लगातार नुकसान कर रहे हैं। यह जंगली जानवर आबादी तक भी पहुंच रहे हैं जिससे फसल के साथ ही जान माल का खतरा भी बना हुआ है। उन्होंने ज्ञापन देकर मांग की है कि जल्द ही हाथियों और जंगली जानवरों से उनकी सुरक्षा की जाए और फसल के नुकसान का मुआवजाभी  दिया जाए।

Leave a Reply