उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

ग्राम प्रधान सरबजीत कौर ने समूह की महिलाओं को किया पौधा वितरण…..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- ग्राम प्रधान सरबजीत कौर सुचेतना संस्था के बाल ग्रुप और किशोरी ग्रुप को भी पौधे दिए साथ में ही समूह की महिलाओं को भी उन्होंने पौधा वितरण किया इसलिए सुचेतना संस्था ग्राम प्रधान और कविता मैम का हार्दिक धन्यवाद देती है

उन्होंने हमारे बच्चों का निवेदन पत्र स्वीकार कर पौधा वितरण किया धर्मपुर गांव में कविता भाटिया जी उद्यान निरीक्षक और कपिल देव सिंह पर्यवेक्षक ग्राम प्रधान सर्वजीत कौर के द्वारा आज गांव में पेड़ निशुल्क पेड़ वितरण किए गए जिसमें फलदार पौधों वितरण हुए आम लीची अमरूद सभी ग्राम वासियों को तीन-तीन पौधे दिए गए

यह भी पढ़ें 👉  जरा सी जल्दी में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को जीवन की कोई परवाह नहीं.......

पौधे वितरण करते समय कविता भाटिया जी ने बताया कि पौधे हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है यह पौधे आपको छाया भी देंगे और आपके स्वास्थ्य के लिए फल भी देंगे जब आप पौधे लगाएंगे इनकी देखभाल करना आपकी जिम्मेदारी है सभी ग्रामीण लोगों ने पौधा लिया और सभी ने खुशी से अपने घरों में पौधा लगाया

Leave a Reply