उत्तराखण्ड ज़रा हटके

उत्तराखंड (हादसा) – 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा डम्पर, वाहन चालक गंभीर रूप से घायल SDRF ने किया रेस्क्यू….

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड- उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामला टिहरी जनपद के नरेंद्र नगर के पास का है जहां एक डम्पर खाई में गिर गया घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची SDRF ने रेस्क्यू अभियान चलाकर गंभीर रूप से घायल वाहन चालक को पुलिस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया बताया जाता है कि यह चालक डंपिंग जोन में मिट्टी डालने गया था जहां वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।

 

यह भी पढ़ें 👉  देह व्यापार के संचालन में लिप्त एक बड़े गिरोह का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने महिला सरगना सहित 05 को किया गिरफ्तार.....

सोमवार को यह घटना थाना नरेंद्र नगर के पास घटी घटना की सूचना पुलिस ने एसडीआरएफ को भी जहां पर उप निरीक्षक सचिन रावत के इस सत्र में टीम 200 मीटर नीचे खाई में रोप के माध्यम से उतरकर उक्त डम्पर वाहन तक पहुँच बनायी गयी। वाहन में एक व्यक्ति (चालक) ही सवार था, जो घायल अवस्था में था। SDRF द्वारा उक्त घायल व्यक्ति को रेस्क्यू कर स्ट्रेचर के माध्यम से वेकल्पिक मार्ग से होते हुये मुख्य मार्ग तक लाया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  पं नेहरू की विचारधारा को मिटाना चाहती है कुछ ताकते : जितेन्द्र सरस्वती 

 

ततपश्चात एम्बुलेंस के द्वारा उचित उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। बताया जाता है उक्त व्यक्ति नरेंद्र नगर डंपिंग जोन में मिट्टी पलटने गया था व अचानक वाहन संख्या UA 07CC 1331 ज्यादा पीछे चले जाने के कारण खाई में जा गिरा। घायल वाहन चालक की पहचा मेहरबान सिंह रावत पुत्र अवतार सिंह, उम्र 40 वर्ष निवासी जनपद पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई रेस्क्यू टीम में हुई

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीनलीप अपार्टमेंट में ड्रीम हां लीडे के कार्यालय का शुभारंभ हुआ…….

 

Leave a Reply