उत्तराखण्ड सियासत

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुँचे उत्तराखंड, मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मिलेंगे अपनी मां से

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड पहुँच गए योगी के आगमन पर मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने उनका स्वागत जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर किया। इसके बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से यमकेश्वर रवाना हुए।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे के लिए उत्तराखंड पहुंचे। मंगलवार को वह पौड़ी (गढ़वाल) जिले के यमकेश्वर ब्लाक के अंतर्गत बिथ्याणी में अपने गुरु अवैद्यनाथ की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। दूसरी बार सीएम बनने के बाद योगी का यह पहला उत्तराखंड दौरा है।इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूचना का अधिकार दिवस पर आयोजित किया गया वार्षिक समारोह……

मिलेंगे मां और बचपन के दोस्तों

आपको बता दें कॉलेज परिसर में कार्यक्रम स्थल के पास ही पंडाल बनाया जा रहा है, जहां सीएम योगी आदित्यनाथ अपने बचपन के साथियों और इस क्षेत्र के तमाम लोगों को संबोधित करेंगे। योगी आदित्यनाथ के साथ पढ़े हुए लोगों और उनके बचपन के दोस्त काफी खुश हैं. इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम मंत्री भी शामिल रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  श्रमजीव पत्रकार यूनियन के सदस्यों ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे में 555 दियों को प्रज्ज्वलित कर धूमधाम के साथ मनाया…….

 

 

अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की मूर्ति का अनावरण करने के बाद योगी आदित्यनाथ अपने गांव अपनी मां का आशीर्वाद लेने जाएंगे. बताया यह जा रहा है कि वे शाम को यहां पहुंचेंगे और रात को अपने घर पर ही योगी आदित्यनाथ रुकेंगे।

Leave a Reply