उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

केंद्रीय रक्षा पर्यटन मंत्री अजय भट्ट ने अर्जुन अवाडी मनोज सरकार के आवास जाकर किया सम्पर्क……

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- रुद्रपुर पहुचे केंद्रीय रक्षा एव पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने प्रतिष्ठित व्यक्ति से सम्पर्क के चलते राष्ट्रपति द्वारा अर्जुन अवार्ड से सम्मानित पैरा बैटमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार के आवास पर जाकर मोदी सरकार के 9 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर सम्पर्क किया। अजय भट्ट बोले मनोज सरकार हमारे उत्तराखंड का गौरव है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम गर्व से उच्च करने का कार्य किया है  ,

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तम नगर स्थित गुरूद्वारे डेरा माधोपुर के बाबा नजर सिंह व संगत द्वारा डॉ.रेनू शरण को किया सम्मानित......

निश्चित रूप से 2014 में मोदी सरकार आने के बाद खिलाड़ियों की सुविधाएं को ध्यान रखते हुए उनको अच्छे अभ्यास ओर उनकी तैयारी के अनुकूल वातावरण दिया है जिसका परिणाम है कि ओलंपिक हो या अन्य राष्ट्रमण्डल खेलो के भारत  के खिलाड़ियों  हर क्षेत्र में देश का मान बढ़ाया है हमारे पदको की संख्या हर बार बढ़ती जा रही है यह सब मोदी सरकार की खेल भावना के प्रति सोच का परिणाम है, वही मनोज सरकार ने कहा वह 38 देश मे खेलने गये है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का मान विदेशो मे बढ़ा है

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में बड़ी धूमधाम के साथ निकाली जाएगी मां बाल सुंदरी देवी जी की ध्वजा यात्रा…….

 

और वर्तमान में हम देश के लिये जब खेलने अन्य देशों में जाते तो आज भारत के खिलाड़ियों के प्रति  देखने का नजरिया बदला है और हमारे लिये यह गर्व की बात है , निश्चित रूप से खेल के क्षेत्र में सुविधा बढ़ी है और अनेको बदलाव आये हैं। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ,मण्डल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, राजीव चौधरी, राजेश जग्गा, ईश्वर मलिक, योगेश वर्मा, मनोज मदान, विनय विश्वास, राजन राठौर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply