उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

जनपद में नीति आयोग के अंतर्गत BYJU’s के द्वारा छात्रों के लिए मेडिकल व इंजीनियरिंग हेतु स्पॉन्सरशिप परीक्षा संचालित की गई… 

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम सलीम खान) जिला प्रशासन व पिरामल फाउंडेशन के तदवधान में आकांक्षी जनपद कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय छात्र स्पांसरशिप परीक्षा गुरुनानक बालिका विद्यालय,रुद्रपुर में आयोजित की गई।

 

यह भी पढ़ें 👉  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूचना का अधिकार दिवस पर आयोजित किया गया वार्षिक समारोह……

परीक्षा में समस्त जनपद से 65 प्रतिभागियों कक्षा 10 व 11के द्वारा भाग लिया गया जिसमें मेडीकल से 22 व इंजीनियरिंग से 22 छात्र उपस्थित रहे।इस परीक्षा की मेरिट के आधार पर छात्रों का चयन कर छात्रों को उनकी रुचि के अनुसार तैयारी हेतु BYJU के द्वारा इस्पांसरशिप दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  महाराष्ट्र का किसान और बेरोजगार कांग्रेस के साथ खड़ा हुआ- अलका पाल

 

जिला प्रशासन के अतिरिक्त पिरामल फाउंडेशन से आशीष भटनागर व BYJU से भीम सिंह जी उपस्थित रहे। 

Leave a Reply