उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर ज़रा हटके

अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए उधम सिंह नगर पुलिस मुस्तैद……

ख़बर शेयर करें -

सूचना पर तत्काल कार्यवाही हेतु डायल 112 के कर्मचारियों को किया गया ब्रीफ…….

सिटी व हाईवे पेट्रोल कार से असमाजिक तत्वों व अपराधियों पर रहेगी कड़ी नजर……..

उधम सिंह नगर- बीते सोमवार को पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अपराध चन्द्रशेखर घोड़के तथा पुलिस उपाधीक्षक संचार  रेवाधर मठपाल द्वारा जनपद के डॉयल 112 सिटी/ हाईवे पैट्रोल कार में नियुक्त कार्मिकों को कार्यप्रणाली व Response Time में सुधार हेतु ब्रीफ किया गया l

यह भी पढ़ें 👉  8 से 15 सितंबर तक मनाया जायेगा श्री नंदा महोत्सव…….

 

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों से पुलिस बल को अवगत कराया गया तत्पश्चात निरीक्षक पुलिस दूरसंचार पलविन्दर सिंह , म०आ० निर्मला थापा, बबीता व आरती द्वारा डॉयल 112 वाहनों में नियुक्त 48 कार्मिकों को MDT के संचालन का प्रजेन्टेशन व Off Line प्रशिक्षण दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रोजेक्ट गौरव का चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन......

 

सभी कार्मिकों को निर्देशित किया कि उनके वाहनों हेतु (02-02 घण्टों हेतु निर्धारित ड्यूटी प्वाइन्टों के 500-500 मीटर की परिधि में Movement में रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सांड़ से टकराए बाइक सवार, एक की मौत और दूसरा गंभीर, हल्द्वानी से अपने घर लौट रहे थे युवक

 

किसी भी घटना की सूचना मिलने पर तत्काल, घटनास्थल पहुंचकर अवश्य कार्रवाई करेंगे व कृत कार्रवाई की सूचना से डायल 112 कंट्रोल रूम व उच्चाधिकारियों को भी अवगत करेंगे l

Leave a Reply