उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

अंकिता हत्याकांड से लोगों में उबाल, गुस्साए लोगों ने विधायक का वाहन क्षतिग्रस्त कर रिसोर्ट  में लगाई आग…..                             

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर– ऋषिकेश रिसोर्ट की लापता रिसेप्शनितास्ट अंकि भंडारी शव आज सुबह चीला पावर हाउस बैराज से बरामद हो गया है अंकिता के पिता और भाई ने शव की पहचान की हत्याकांड को लेकर लोगों का गुस्सा थम नहीं रहा है शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के दौरान परिजनो से मिलने के लिए एम्स पहुंचे क्षेत्रीय विधायक रेनू बिष्ट को लोगों का विरोध का सामना करना पड़ा उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई वहीं आज गुस्साए लोगों ने आरोपी के रिसोर्ट में आग लगा दी बता दें कि 19 वर्षीय रिसोर्ट रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की विगत 18 सितंबर को रिसोर्ट के मालिक और उसके दो अन्य साथियों ने नहर में धक्का देकर हत्या कर दी थी

अंकिता भंडारी के शव नहर में तलाश करने के लिए जल विद्युत निगम और से नहर का पानी बंद किया गया था शुक्रवार की सुबह करीब 6:00 बजे पानी जब काफी कम हो गया तो एसडीआरएफ की टीम की ओर से चीला पावर हाउस के बैराज में शव की तलाश शुरू की गई थी शनिवार सुबह एसडीआरएफ एक युक्ति का शव बरामद किया गया जो करीब 1 सप्ताह पुराना था शवकी पहचान के लिए अंकिता के भाई और पिता को बुलाया गया दोनों ने शव अंकिता का होने की पुष्टि की बाद में रिसोर्ट कर्मी से भी शव शिनाख्त कराई गई पुलिस ने शव पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया कड़ी सुरक्षा के बीच एम्स में अंकिता का शव पोस्टमार्टम किया गया अंकिता हत्याकांड से गुस्साए यमकेश्वर के लोगों ने एक और विधायक की गाड़ी तोड़ दी तो दूसरी और आरोपियों के रिसोर्ट के एक हिस्से में बने गोदाम में आग लगा दी यहां पर आवला कैडी बनाने का लघु उद्योग स्थापित किया गया था

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बनभूलपुरा हिंसा में महिला कांस्टेबल को बचाने वाले परिवार को धमकी......

दोपहर को अंकिता के शव को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था ऋषिकेश लाया गया यहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्र हो गए यहां पर पहुंची यमकेश्वर के विधायक रेणु की स्कोर नागरिकों का गुस्सा का सामना करना पड़ा उपस्थित लोगों ने विधायक के खिलाफ नारेबाजी करना उनके वाहन को तोड़फोड़ दिया जिसके बाद यहां से वापस लौटे गई लोगों ने आरोप लगाया कि देर रात संबोधित रिसोर्ट पर जेसीबी चलाकर अंकिता भंडारी के कमरे का क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे मौके पर साक्ष्य नेक्स्ट होने का पूरा अंदेशा है इस बीच महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कांडपाल जिला पंचायत सदस्य आरती गॉड भीएम्स ऋषिकेश पहुंची तो उन्हें भी लोगों ने वापस लौटा दिया पुलिस ने अपनी सुरक्षा मैं दोनों को एम्स से बाहर तक पहुंचाया वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत मनोज रावत भी एम्स पहुंचे और घटने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आक्रोश व्यक्त किया

Leave a Reply