रुद्रपुर में U-17 बालक हॉकी जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आगाज, नगर आयुक्त ने किया उद्घाटन….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-  खेल निदेशालय उत्तराखंड के सौजन्य से एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में आज को U-17 बालक हॉकी जिला स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री नरेश दुर्गापाल जी, नगर अयुक्त नगर निगम रुद्रपुर द्वारा किया गया। जिसमें उनके द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया गया एवं खिलाडियों को शुभआशिष दिया गया। इस दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी उधम सिंह नगर,  श्री मोहित सहायक प्रशिक्षक, श्री रघुवीर सिंह विर्क सहायक प्रशिक्षक, श्री हरीश राम सहायक प्रशिक्षक श्री सतनाम बाला खेलों इंडिया प्रशिक्षक एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे |

आज के खेले गए मैच के परिणाम आज का पहला मैच रुद्रपुर स्टेडियम तथा इ.एम.आर.एस. बाजपूर के मध्य खेला गया, जिसमें रुद्रपुर स्टेडियम 4-0 से विजय रहा | दूसरा मैच रुद्रपुर स्टेडियम तथा खटीमा के  मध्य खेला गया, जिसमें रुद्रपुर स्टेडियम 1-0 से विजय रहा | इसी क्रम में आज का तीसरा मैच खटीमा एवं इ.एम.आर.एस. बाजपूर के मध्य खेला गया जिसमें बाजपूर 5-0 से विजय रहा l चौथा मैच रुद्रपुर स्टेडियम एवं काशीपुर स्टेडियम के  मध्य खेला गया, जिसमें रुद्रपुर स्टेडियम 4-1 से विजय रही | प्रतियोगिता के निर्णायक अंकित सैनी, विवेक शर्मा, रितिक एवं बॉबी रहे |

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!