उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

दो साल बाद कल ईदगाहों में अदा की जाएगी ईदुल फितर की नमाज…

ख़बर शेयर करें -

कोविड काल में पिछले दो सालों से नहीं अदा की गई थी ईद की नमाज

रुद्रपुर-(एम सलीम खान) पावित्र रमजान माह का आज आखिरी रोज़ा है।  आज शाम को ईद का चांद दिखाने के बाद देश भर में ईदुल फितर का त्योहार मनाया जाएगा। जिसे लेकर मुस्लिम समुदाय में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। जिसका मुख्य कारण यह है कि दो साल के लंबे समय के बाद मुस्लिम समुदाय ईद की नमाज ईदगाहों में अदा करेंगे। कोविड संकट के दौर गुजरी ईदो में मुस्लिम समुदाय ने स्थानीय मस्जिदों में नमाज अदा की थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पेयजल संकट पर जल संस्थान के ईई को घेरा.....

 

जिससे जिले भर के ईदगाह मैदान सुनें रहें। लेकिन कल यानी मंगलवार को जिले भर में मुस्लिम समुदाय ईद की नमाज ईदगाहों में अदा करेंगे।जिसे लेकर मुस्लिम समुदाय में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। ईदगाह कमेटी के सदस्य ने बताया कि ईदुल फितर की नमाज सुबह 8.30 बजे अदा की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब......

 

जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। रुद्रपुर की खेड़ा कालौनी में स्थित ईदगाह मैदान में साफ सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। रुद्रपुर सहित पंतनगर, लालपुर,भमरौला सहित आसपास के मुसलमान कल ईदगाह मैदान में ईदुल फितर की नमाज अदा करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा ने जिलाधिकारी नैनीताल को लिखा पत्र……

 

मौलाना आजाद अहमद ने बताया कि कोविड काल में लगातार दो सालों तक मुसलमानों ने अपने अपने मौहल्ले की मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की थी। लेकिन इस बार अल्लाह ताला के फजलो करम से ईदुल फितर की नमाज खेड़ा कालौनी के ईदगाह मैदान में अदा की जाएगी।जिसे लेकर मुस्लिम समुदाय में उत्साह दिखाई दे रहा है।

Leave a Reply