उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

पंजीकरण न होने पर नैनीताल में दो होटल सील, पांच को नोटिस…..

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- नगर के 15 वार्डों में अवैध निर्माण व अवैध तरीके से संचालित होटल रिजार्ट को चिह्नित करने के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अभियान के पहले ही दिन शनिवार को एसडीएम के नेतृत्व में टीम ने पंजीकरण न होने पर दो होटलों को सील कर दिया। साथ ही अनियमितताएं मिलने पर पांच होटल संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। डीएम वंदना के निर्देश पर बनी 15 समितियों ने दो दिन सर्वे कर शहर में 236 होटल व गेस्ट हाउस की सूची बनाकर एसडीएम को सौंपी गई है।

 

यह भी पढ़ें 👉  सिडकुल के टाटा मोटर्स में ड्यूटी को गए बिंदुखत्ता के तिवारी नगर ग्रामीण दो दिन बाद भी नहीं पहुंचा घर…….

सूची मिलने के बाद शनिवार को एसडीएम प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पर्यटन विभाग, नगर पालिका, खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने मल्लीताल से अभियान की शुरुआत की। टीम को मल्लीताल शेरवानी क्षेत्र में 24 कमरों के होटल वैके इन में पर्यटन विभाग का पंजीकरण नहीं मिला। जिस पर होटल को सील कर दिया गया। वहीं 10 कमरों के लेक सिटी गेस्ट हाउस का भी पंजीकरण नहीं मिलने पर उसे भी सील कर दिया गया है। इसके अलावा केजीएन गेस्ट हाउस के किचन में घरेलू सिलिंडर प्रयोग होने के साथ ही रेट लिस्ट नहीं मिलने पर सिलिंडर जब्त कर संचालक को नोटिस जारी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पति पर उत्पीड़न का आरोप, मुकदमा दर्ज......

 

आवागढ़ क्षेत्र में होटल राही को भी नोटिस जारी किया गया। एसडीएम ने बताया कि चिह्नित किए गए होटलों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा। गड़बड़ियां मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी, नायब तहसीलदार नरेंद्र कुमार गहतोड़ी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह, प्रभारी टीएस सुनील खोलिया, टीआई हिमांशु चंद्रा व दीपराज शामिल रहे।

Leave a Reply