उत्तराखण्ड रुद्रपुर

86 किलो गांजे के साथ दो आरोपियों को किया गिरफतार मामले के दो आरोपी अभी फरार

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (एम् सलीम खान) 86 लाख रुपए गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार दो फरार (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने किया मामले का खुलासा)-(एस ओ जी और ए.डी.टी.एफ. की संयुक्त टीम को मिली कामयाबी)-(एस एस पी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा) रुद्रपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत ऊधम सिंह नगर एस ओ जी और ए डी टी एफ की टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई। एस ओ जी और ए डी टी एफ की संयुक्त टीम ने बीती देर रात भाजपा के जिला कार्यालय के ठीक सामने डी टी डी सी कोरियर के सामने शक्ति टेन्ट हाउस एवं ट्रेडर्स के पास सघन चेकिंग अभियान के दौरान पिक अप संख्या यू के 06 सी बी 4683 को चैकिंग के रोक लिया। उक्त वाहन से संयुक्त पुलिस टीम ने 86 किलो अवैध गांजा बरामद किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एस ओ जी और ए डी टी एफ की टीम ने देर रात्रि जब पिक अप की तालाशी लेने के लिए रोका तो पिक अप की बाड़ी में अलग-अलग से बनाएं हुए खांचों के अंदर कुल 88 पैकेट अवैध गांजे के बरामद हुए। वही मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अमित कुमार के पहुंचने पर उनके समक्ष अवैध गांजे के पैकेटों को तोला गया उनका वजन लगभग 86 किलो ग्राम आया। पुलिस की हिरासत में आए दो राजेंद्र मौर्य पुत्र छेदालाल निवासी कनकरी थाना शीशगढ़ बरेली उत्तर प्रदेश व पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र प्रताप सिंह निवासी भैरपुरा थाना भोजीपुरा जनपद बरेली उत्तर प्रदेश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह लोग उक्त माल को लेने के लिए रमेश साहनी पुत्र बाबू साहनी निवासी भूरारानी के साथ सकुमा छत्तीसगढ़ गये थे। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह लोग इस तरह कई चक्कर गांजा लाने के लिए लगा चुके हैं। आरोपित ने पुलिस को बताया कि यह गांजा उनके भूरारानी निवासी राकेश साहनी उर्फ पेन्टर व मुकेश साहनी को देना था। इस काम में वाहन स्वामी सुरेन्द्र गिरी पुत्र राजपाल गिरी निवासी वार्ड नंबर 5 खेड़ा रुद्रपुर स्वामी पी के एस टांसपोर्ट का भी हिस्सा है। बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 86 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपियों द्वारा राकेश साहनी उर्फ पेन्टर के दिशा-निर्देश में उक्त तस्करी का कारोबार किया जाता था।इसी अवैध पैसे से अभियुक्त राकेश उर्फ पेन्टर व उसके परिजनों ने पांच मकान,एक जरनल स्टोर,एक कट्टा छापने की फैक्ट्री,दो मोटरसाइकिल,दो कारें,एक बुलैट की सम्पत्ति अर्जित की गई है, जबकि अभियुक्त सुरेन्द्र गिरी ने इसी अवैध पैसे से पिक अप,दो स्वीफ्ट कार,एक आरटिका कार क्रय की गई है। जिनकी सम्पत्ति को पुलिस जब्त करने की कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना रूदपुर में मुकदमा संख्या 715/21 धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर लिया है। वही मामला का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने ढाई हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की है। इसके अलावा इस मामले में पुलिस कि गिरफ्त में आए राजेंद्र मौर्य और पुष्पेन्द्र कुमार को पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मामले में फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। इस मामले में चार आरोपी फरार है, जिनमें राकेश साहनी उर्फ पेन्टर निवासी भूरारानी रुद्रपुर, रमेश साहनी निवासी उपरोक्त, मुकेश साहनी निवासी उपरोक्त, तथा सुरेन्द्र गिरी निवासी वार्ड नंबर 5 खेड़ा रुद्रपुर शामिल है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से तीन प्लास्टिक के कट्टे में कुल 88 पैकेट में 86 किलो अवैध गांजा, एक पिक अप,दो मोबाइल फोन, एक हजार रुपए नगद,दो आधार कार्ड, एक एटीएम बरामद किया है। पुलिस टीम में पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार, एस ओ जी प्रभारी कमलेश भट्ट,उप निरीक्षक विकास चौधरी,उप निरीक्षक कमाल हसन,उप निरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिंह,उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह मेहता, सिपाही भूपेंद्र आर्या, भूपेंद्र रावत, प्रमोद कुमार,नीरज शुक्ला, धर्मवीर सिंह, राजेंद्र कुमार,प्रभात चौधरी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉   वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई" अवैध लकड़ी तस्करी में लिप्त तीन वाहन पकड़े…….

Leave a Reply