उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

कुमाऊं विश्वविद्यालय में विज्ञान विभाग में सार्याधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित….

ख़बर शेयर करें -

 नैनीताल– डी एस बी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में आज बडिंग बोटानिस्ट कार्यक्रम हुआ जिसमें एम एससी प्रथम वर्ष सेमेस्टर एक एवम सेमेस्टर दो में सार्याधिक अंक हासिल करने वालो  विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।पुरुस्कार स्वरूप 3000रुपए का चेक तथा प्रमाण पत्र दिया गया। वनस्पति विज्ञान की पूर्व छात्रा डॉक्टर अंजू वर्मा ने एक लाख 5हजार रुपए देकर इस पुरस्कार को प्रारंभ कराया।वर्ष 2021 के लिए हिया जंगपांगी को तथा 2020 के लिए शीतल कोरंगा को ,2019के लिए वसुंधरा लोधियाल तथा 2018 के लिए अर्चना  फर्त्याल को बडिंग बोटानिस्ट पुरस्कार दिया गया।

 मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो पी सी पांडे,प्री नीरजा पांडे ,प्रो एस सी सती ने पुरस्कार दिए ।कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो एस एस बरगली ने  सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर अतिथियों को तिलक लगाकर बैच लगाकर अंगवस्त्र भेट कर तथा प्रतीक चिन्ह लालटेन देकर सम्मानित किया गया। डॉक्टर अंजू वर्मा तथा पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो वाई एस रावत ऑनलाइन मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन प्रो ललित तिवारी ने किया । अथिथिओ ने विद्याथिओ से बेहतर रचनात्मक तथा उत्कृष्ट कार्य करने तथा अच्छा व्यहार करने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने कस्बा श्रीनगर में आमजन में सुरक्षा की भावना प्रबल करने एवं सौहार्दपूर्ण माहौल कायम करने हेतु निकाला फ्लैग मार्च......

जिससे राष्ट्र एवम राज्य एवम विश्वविद्यालय का नाम गौवन्वित हो। डॉक्टर किरण बरगाली ने सभी का धनबाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉक्टर अंजू वर्मा को विशेष धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर सुषमा टम्टा ,डॉक्टर नीलू लोधियाल,डॉक्टर अनिल बिष्ट डॉक्टर कपिल खुलबे,डॉक्टर हर्ष चौहान ,डॉक्टर नवीन पांडे ,डॉक्टर प्रभा पंत ,डॉक्टर हेम जोशी ,डॉक्टर हिमानी कार्की , दिशा उप्रेती ,रिया जोशी ,पूजा ,दीपा भट्ट  युक्ता शर्मा शोध छात्र  ,एमएससी के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply