उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

गरीब रोजदारों का ख्याल रखना मुस्लिम समाज पर फर्ज…

ख़बर शेयर करें -

जुम्मे की नमाज के कुतबे में बोले इमाम

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) जमा मस्जिद के इमाम ने जुम्मे की नमाज के कुतबे में कहा कि रमजान के पाक महीने में गरीबों और मजलूमों की मदद सवाब है। उन्होंने जुम्मे की नमाज अदा करने आए रोजदारों को इस पाक महीने में गरीबों और मजलूमों की मदद करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हमारे आका हज़रत मुहम्मद सल्लाहल अलहे वसल्लम ने तंग दस्ती में रमजान के महीने में गरीबों और मजलूमों को मदद देकर बताया कि हमें भी इस मुबारक महीने में गरीबों और मजलूमों की मदद करना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता की बड़ी मुश्किलें, बोरा के खिलाफ एक और महिला आई सामने......

 

उन्होंने कहा कि रमजान के मुबारक महीने में अल्लाह ताला शैतान को कैद कर देता है। नमाज़ अदा करना सब पर वजीब है। उन्होंने कहा कि अल्लाह ताला ने इस महीने में अपने बंदों से वादा किया है कि वह इस महीने में अपने सारे दरवाजे खोल देता है।रोजदार जो भी दुआएं करता है, उन्हें अल्लाह ताला मंजूर करता है।इमाम ने कहा कि मुसलमानों को चाहिए इस पाक महीने में गरीबों और मजलूमों,वेवाओ की मदद करें। रोजदारों के लिए इफ्तार का बंदोबस्त करें।इस दौरान रमजान के पहले जुम्मे में भारी संख्या में रोजदारों ने जुम्मे की नमाज अदा की और अपने वतन में शांति,अमन चैन और तरक्की की दुआ मांगी।

Leave a Reply