उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

नैनीताल के शत्रु सम्पत्ति से अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचा ज़िला प्रशासन और भारी पुलिस बल……

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल-(आरिश सिद्दीकी) नैनीताल के शत्रु सम्पत्ति से अतिक्रमण हटाने के लिए शनिवार सवेरे जिला प्रशासन और भारी पुलिस बल पहुंच गया। खाली घरौंदों को नेस्तनाबूत करने के लिए दस जे.सी.बी. मशीनों और सैकड़ों श्रमिकों का सहारा लिया गया। नैनीताल में चर्चित शत्रु सम्पत्ति से अतिक्रमणकारी कब्जेधारियों को हटाने के उच्च न्यायालय के आदेश के बाद शनिवार से अतिक्रमण हटाने का कार्य जारी हुआ।

प्रशासन ने क्षेत्र को चार सेक्टरों में बांटकर मकान खाली करवाए। इसके लिए नैनीताल के एस.डी.एम. राहुल साह, , कोषया कुटोली के एस.डी.एम. पारितोष वर्मा, हलद्वानी की सिटी मैजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और धारी के एस.डी.एम. योगेश मेहरा के नेतृत्व में सहायक सेक्टर मैजिस्ट्रेट और 10 विभागीय कर्मचारियों के साथ 25 मजदूर प्रत्येक सेक्टर में दिए गए हैं। अतिक्रमणकारियों ने शुक्रवार से ही अपना सामान समेटना शुरू कर दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  ध्वजपूजन के साथ विधिवत श्री रामलीला  की लालकुआं में रिहर्सल हुई शुरू……

प्रशासन को भवन ध्वस्तीकरण करने के अलावा किसी गतिरोध का सामना नहीं करना पड़ा। क्षेत्र में अकेली महिला माया देवी का दो रूम का सेट बन्द था जिससे एस डी एम ने बात कर टाला तुड़वाया और उनका सामान नगर पालिका के सपुर्द किया। क्षेत्र में लोगों ने तड़के सवेरे से खुद ही अपने अतिक्रमण हटाए,

यह भी पढ़ें 👉  बैंक ऑफ़ इंडिया स्टाफ यूनियन गाजियाबाद में किया एक आम सभा का आयोजन…….

जबकि दस जे.सी.बी. मशीन सवेरे 9:30 बजे से ध्वस्तीकरण कार्य मे जुट गई थी। लोग, मेहनत से बनाए अपने घरौंदों को असहाय टूटता देखते रहे। लोगों के पास अफसोस के अलावा कुछ भी नहीं है अपने सपनों के महलों को अपनी आंखों से डूबता हुआ देखते रोते बिलखते नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply