उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

गाने की आवाज कम करने को कहने पर, परिवार से अभद्रता और मारपीट…

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) गाने की आवाज कम करने को कहना एक परिवार को भारी पड़ गया। परीक्षा के दौरान तेज साउंड में स्पीकर का विरोध करने पर एक परिवार को पड़ोसियों ने घर में घुसकर मारपीट दिया। वही परिवार ने घर की बेटियों के साथ अश्लील हरकतें का भी आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रुद्रपुर की एक कालौनी के रहने वाले व्यक्ति ने कोर्ट को सौंपे प्रार्थना पत्र में कहा कि उसके पड़ोस में रहने वाले चन्द्पाल गंगवार का परिवार रहता है।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बाइक सवार बदमाशों ने छीनी महिला की चेन, कोतवाली से 200 मीटर दूर घटना को दिया अंजाम.....

18 जनवरी 2022 की देर शाम चन्द्पाल का पुत्र सोरभ गंगवार व विशाल गंगवार और उसका दामाद रोहित तेज आवाज में बूफर स्पीकर बजा रहे थे। बच्चों की परीक्षा की तैयारी की वजह से उसके भाई ने आवाज कम करने का अनुरोध किया। जिससे यह लोग भड़क उठे और रोहित व विशाल ने गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर परिवार के साथ यह लोग लाठी डंडे लेकर उनके घर में घुस गये और मारपीट शुरू कर दी।इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तम नगर स्थित गुरूद्वारे डेरा माधोपुर के बाबा नजर सिंह व संगत द्वारा डॉ.रेनू शरण को किया सम्मानित......

 

बीच बचाओ करने आई घर की औरतों के साथ अभद्रता और छेड़छाड़ की गई।शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए, जिन्हें देखकर हमलवार भाग खड़े हुए। जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय पुलिस चौकी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी की थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।विवश होकर पीड़ित परिवार ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply