उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

हथियारों की तस्करी करने आए तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

ख़बर शेयर करें -

एक पिस्टल, पांच तमंचे और 84 कारतूस बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने किया खुलासा

 रुद्रपुर-(एम सलीम खान) उत्तर प्रदेश से अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले युवाओं को कोतवाली पुलिस और एसओजी पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। यूपी से अवैध असलहे लाकर ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में तस्करी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है।इस मामले में तीन तस्करों को पुलिस ने अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक पिस्टल पांच तमंचे और 84 कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। सोमवार को कोतवाली  में इस मामले खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने बताया कि एस ओ जी और एडीटीएफ को सूचना मिली कि मुरादाबाद बिलासपुर से दो युवक हथियारों की तस्करी करने की फिराक में हैं। सूचना मिलने पर रविवार देर रात एस ओ जी प्रभारी कमलेश भट्ट और एडीटीएफ प्रभारी कमाल हसन और कोतवाल विक्रम राठौर द्वारा रामपुर रोड़ पर संयुक्त चेकिंग अभियान अभियान शुरू कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में दो बेटियों से दुष्कर्म, इंस्टाग्राम के बहाने दोस्ती कर बनाए शारीरिक संबंध……

 

इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए।जो पुलिस को देखकर बराड़ कालौनी की ओर मुड़ कर भागने की कोशिश करने लगें। पुलिस ने घेराबंदी कर सिंह कालोनी बिलासपुर रामपुर निवासी प्रदीप राजपूत,कटघर मुरादाबाद निवासी यश ठाकुर उर्फ जयगुरु को हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर इनके कब्जे से पांच तमंचे और 84 कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने एक अन्य आरोपी को लधौरा मुज्जफपुर बिहार हाल निवासी शारदा कालौनी बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी रवि राय को भी चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक पिस्टल व एक कारतूस बरामद की गई है।

 

यह भी पढ़ें 👉  डी एस बी परिसर में भौतिक विज्ञान विभाग में स्पेस जर्नी ऑफ इंडिया पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया……

पुलिस पूछताछ में प्रदीप व यश ने बताया कि वह अवैध हथियारों मुरादाबाद और बिलासपुर क्षेत्र से लाकर रुद्रपुर में इन हथियारों की तस्करी करते हैं। बरामद अवैध हथियार वह ट्रांजिट कैंप के राजा कालोनी निवासी रोहित शर्मा को देने जा रहे थे। वही रवि बिहार से पिस्टल लेकर आया था और बेचने की कोशिश कर रहा था।एस एस पी डा मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज  कर जेल भेजा गया है।

 

रोहित शर्मा के संबंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है। शीघ्र ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।एस एस पी ने भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपए के इनाम देने की घोषणा की है। वही जानकारी के मुताबिक यश ठाकुर आई टी आई में प्रवेश लेने वाला था। मुरादाबाद का रहने वाला यश इंटर के बाद आई टी आई का एग्जाम दे चुका है। जिसमें क्वालीफाई होने के बाद उसे सरकारी स्कूल में प्रवेश मिल गया था। प्रदेश के लिए पैसों की जरूरत थी, लेकिन उसे पैसे की दिक्कत आ रही थी। जिससे उसने पैसे कमाने के लिए अवैध हथियारों की तस्करी करने के धंधे में करना शुरू कर दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  शहर के नामी स्कूल में असम के छात्र से रैगिंग और यौन उत्पीड़न, हॉस्टल में की गई मारपीट से मचा बवाल.....

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने असलहे लाने वाले स्थानों तक पहुंचकर बड़े तस्करों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यूपी व अन्य राज्यों से आ रहे असलहों पर रोक लगाना जरूरी है। इसके लिए जह वहां तक पहुंच जाएं, और बड़े अवैध तस्करों पर शिकंजा कसा जाए। खुलासा करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल विक्रम राठौर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चंद्र कपाडी,एस ओ जी प्रभारी कमलेश भट्ट,एडीटीएफ प्रभारी कमाल हसन, सिपाही खीम सिंह, आरिफ हुसैन, गणेश पांडे, कुलदीप सिंह,नीरज भोज, ललित कुमार, राजेंद्र कुमार, विनोद कन्याल, संतोष रावत, विरेन्द्र रावत, जरनैल सिंह, भूपेंद्र आर्या शामिल हैं।

Leave a Reply