उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

कार्की हत्याकांड- पिता पुत्रों सहित तीन गिरफ्तार खनन के वर्चस्व को लेकर की गई थी भाजपा नेता कार्की की हत्या…

ख़बर शेयर करें -

 

संदीप कार्की हत्याकांड के पिता पुत्रों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और क्रेटा कार बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने किया खुलासा

रुद्रपुर-(एम सलीम खान ) भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री संदीप कार्की हत्याकांड के आरोपी पिता पुत्रों को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से हत्याकांड में प्रयुक्त पिस्टल और क्रेटा कार भी बरामद की है।इस हत्याकांड का खुलासा करते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने पुलिस कार्यालय में बताया कि 14 म ई को शातिपुरी थाना पंतनगर क्षेत्र में गोविंद सामंत श्री ट्रेडर्स खनन पट्टा खेतों में खनन वाहनों को रास्ते से हटाने को लेकर संदीप सिंह कार्की का मोहन सिंह मेहता और उसके पुत्र दीपक सिंह मेहता से विवाद हो गया। मोहन सिंह मेहता ने अपने दूसरे पुत्र ललित को भी मौके पर बुला लिया।

 

ललित अवैध पिस्टल लेकर मौके पर पहुंचा और विवाद के दौरान तीनों ने एकराय होकर संदीप कार्की की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद तीनों आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। वही अस्पताल ले जाने के दौरान संदीप कार्की की मौत हो गई।इस मामले में संदीप के भाई किशन सिंह कार्की ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज और संदिग्धों से पूछताछ के बाद मोहन सिंह, ललित और दीपक को लालकुआं बाईपास नगला रोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ललित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त देसी पिस्टल और क्रेटा कार भी बरामद कर ली। पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने कस्बा श्रीनगर में आमजन में सुरक्षा की भावना प्रबल करने एवं सौहार्दपूर्ण माहौल कायम करने हेतु निकाला फ्लैग मार्च......

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पुलिस अब खनन में लिप्त कारोबारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। पुलिस द्वारा पकड़े गए खनन वाहनों के फर्म की एक रिपोर्ट जीएसटी की कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को भेजी जा रही है। जिससे विभाग फर्म की जांच कर सकें, और रिटर्न भरने पर अपनी कार्रवाई अमल में लाएं। पुलिस महकमे भी इस गड़बड़ी पाए जाने पर जुर्माने की अपील भी करेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने बताया कि इस हत्याकांड के आरोपित लोगों पर पुलिस गैंगस्टर की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

 

वही उनकी सम्पत्ति जब्त भी जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब तक आरोपियों के चार डंपर दो ट्रैक्टर ट्राली और एक जेसीबी मशीन सीज कर चुकी है। इसके अलावा उन्होंने पूरे जिले में फायरिंग व लगातार अपराध कर रहे अपराधियों के खिलाफ पुलिस गैंगस्टर, सम्पत्ति जब्त और अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। संदीप कार्की हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपियों ने बताया कि वारदात के दिन उनकी जेसीबी का चालक नहीं आया था।

यह भी पढ़ें 👉  लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए तेजी से कार्य करें- जिलाधिकारी……

 

जबकि उन्हें अपनी गाडियां भरनी थी।जिस पर उन्होंने पंकज जोशी को उनकी जेसीबी से गाड़ी भरने को कहा था। लेकिन उसने साफ इंकार कर दिया। जिससे उन्हें एहसास हुआ कि उनका अपमान किया गया है। जिसके बाद विवाद और बढ़ गया, और मौके उन्होंने रास्ते में ट्रक खडाकर खनन का रास्ता रोक दिया। जिसके बाद संदीप मौके पर पहुंच गया, और विवाद शुरू हो गया। संदीप तनातनी के बीच पंकज का पक्ष लेने लगा। वही ललित ने संदीप को गोली मार दी। जिसके बाद केर्टा कार से वह मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक खनन के बर्चस्व को लेकर यह विवाद हुआ था। आरोपियों को शरण देने वाले को भी पुलिस ने चिन्हित किया है।

 

संदीप कार्की की हत्या कर मौके से भागने वाले आरोपियों को शरण दी गई थी। जिसकी पुलिस टीम जांच कर रही है। पुलिस शरण देने वाले घर और शरण देने वालों को भी चिन्हित कर चुकी हैं। जिसके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। जिलाअधिकारी युगल किशोर पंत ने पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की है।ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को जिले के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने दस हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने अपनी ओर से पांच हजार रुपए के इनाम देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सांड़ से टकराए बाइक सवार, एक की मौत और दूसरा गंभीर, हल्द्वानी से अपने घर लौट रहे थे युवक

 

इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने दो पुलिस टीमों का गठन किया था। जिसमें पहली पुलिस टीम में पुलिस क्षेत्राधिकारी पंतनगर आशीष भारद्वाज, थाना प्रभारी पंतनगर अरविंद चौधरी,उप निरीक्षक पंकज कुमार चौकी प्रभारी सिडकुल, उपनिरीक्षक कुन्दन सिंह राठौर, उपनिरीक्षक हेम चन्द्र सिंह,उप निरीक्षक नीलम मेहता,हैड कांस्टेबल राम किशन, सिपाही भूपाल सिंह, कृपाल सिंह,जीवन भट्ट, कृपाल सिंह,

 

कमल किशोर, आन्नद कुमार,शाति प्रकाश भट्ट,राम सिंह वाहन चालक सीओ, शामिल हैं। वही दूसरी पुलिस टीम में निरीक्षक सलाउद्दीन पुलिस कार्यालय, थाना प्रभारी गदरपुर विजेन्द्र शाह,एस ओ जी प्रभारी कमाल हसन,उप निरीक्षक विनोद जोशी थाना दिनेशपुर, सुनील सुतेडी चौकी प्रभारी गुलरभोज, कैलाश सिंह देव थाना खटीमा,उप निरीक्षक राजेश पांडे पुलिस कार्यालय, सिपाही गणेश सिंह एस ओ जी,मतलूब खान एस ओ जी,उमेश राज एस ओ जी, भूपेंद्र आर्या एस ओं जी, बलवंत मनराल एस ओ जी, ललित चौधरी एस ओ जी शामिल हैं।

Leave a Reply