उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

अजब गजब है अपराध का यह तरीका, पुलिस ने एटीएम से छेड़खानी कर पैसे चोरी करते हुए कानपुर के एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार…….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी/काठगोदाम- अपराध करने के लिए अपराधी नए-नए तरीके खोजते रहते हैं हल्द्वानी के काठगोदाम से एक अजब गजब हैरान करने वाला मामला सामने आया है, काठगोदाम पुलिस टीम ने अल्मोडा अर्बन कॉपरेटिव बैंक एटीएम बृजलाल अस्पताल के सामने काठगोदाम से एक व्यक्ति को एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर फ़र्ज़ी स्लिप प्राप्त कर धोखाधड़ी तरीके से पैसे निकालते हुए गिरफ्तार किया,

 

अभियुक्त के पास से फ़र्ज़ी तरीके से चोरी कर निकाले 30000 रुपये फ़र्ज़ी स्लिप 3 आधार कार्ड जिसमे एक फ़र्ज़ी आधार कार्ड और 10 एटीएम कार्ड बरामद हुए, मुख्य प्रबंधक अल्मोडा अर्बन कॉपरेटिव बैंक शाखा काठगोदाम की तहरीर पर – 420, 419, 465, 467, 468, 471, 380, 411 आईपीसी की धाराओं में रणवीर सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया, रणवीर सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी 713 LIG गंगापुर KDA निकट किदवई नगर पुलिस चौकी थाना नावस्ता जिला कानपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है ,

यह भी पढ़ें 👉  सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन…….

 

आपको बता दें अभियुक्त अपने ओर पहचान वालो के एटीएम कार्ड लेकर अपने शहर से दूर जाकर किसी भी एटीएम मशीन में अपने कार्ड को लगाकर पिन डालकर पैसे निकालते है और जैसे ही पैसे मशीन से निकलने वाले होते है ये लोग मशीन के डिस्पेंसर/शटर को हाथ लगाकर रोक देते है और खुलने नही देते फिर हाथ हटा लेते है जिससे इनके पैसे तो मशीन से निकल जाते है किंतु इन फ्रॉड करने वालो को मशीन से जो स्लिप/पर्ची प्राप्त होती है

यह भी पढ़ें 👉  लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए तेजी से कार्य करें- जिलाधिकारी……

 

उसमें TRM UNKNOWN CASH AMT DISPENSED लिखा आता है जो कि स्लिप में error दिखता है साथ ही धोखाधड़ी करने वाले के खाते के ट्रांसक्शन में भी error लिखा आता है उसके बाद ये फ्रॉड व्यक्ति अपनी इस फर्जी एटीएम स्लिप एवं खाते के error ट्रांसक्शन डिटेल को अपने खाते के होम ब्रांच में जरिये प्रार्थपत्र पैसे वापस करने के दावा कर बैंक से फिर उतनी ही रकम ओर लेते है जिससे इन फ्रॉड करने वालो को बहुत मुनाफा होता है और साथ ही बैंक को बहुत ज्यादा आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है। ये लोग जहां पर अपराध करते हैं उस स्थान के होटल में रुकने के दौरान अपनी फर्जी आधार कार्ड लगाकर होटल में रुकते हैं जिससे पुलिस की गिरफ्त से बचा जा सके।

Leave a Reply