उत्तराखण्ड कालादुंगी सियासत

नो वे राउंड के कालाढूंगी, हल्द्वानी के आंकड़े, सुमित हृदेश ने बनाई बढ़त…..

ख़बर शेयर करें -

लोनी रोड में कांग्रेस के महेश शर्मा बीजेपी के बंशीधर भगत से 12758 वोटों से पीछे तो वही हल्द्वानी में कांग्रेस के सुमित हृदेश बीजेपी के डॉक्टर जोगेंद्र पाल रौतेला से 5054 वोटों से हुए आगे

कालाढूंगी विधानसभा सीट में भाजपा के उम्मीदवार बंशीधर भगत और कांग्रेस के उम्मीदवार महेश शर्मा में सीधी टक्कर मानी जा रही थी आज मतगणना के दिन भी ईवीएम से खुले नतीजे यही बता रहे हैं कि भाजपा और कांग्रेस में आमने-सामने की टक्कर है पोस्टल बैलट और ईवीएम के पहले राउंड के नतीजे के अनुसार….

कालाढूंगी विधानसभा में सातवें राउंड के बाद बंशीधर भगत को 27725 और महेश शर्मा को 23100 वोट मिले हैं यानी बंशीधर भगत 4525 वोटों से आगे चल रहे हैं शुरुआत में बंशीधर भगत पीछे चल रहे थे लेकिन सातवें राउंड के बाद बंशीधर भगत ने लीड पकड़नी शुरू कर दी है। अभी 8वें राउंड की गढ़ना के अनुसार बंशीधर बगत को 5600 महेश शर्मा को 2628। अब बंशीधर भगत ने 7497 की लीड बना ली हैहरीश रावत-20062
मोहन सिंह बिष्ट-31056

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-बनभूलपुरा में 100 से ज्यादा घरों पर लगे लाल निशान, सर्वे के बाद अब चलेगा बुलडोजर......

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में प्रदेश की सबसे हॉट सीट लालकुआं सहित जनपद नैनीताल की सभी 6 विधानसभा सीटों के चुनाव नतीजे” तेजी से सामने आ रहे हैं जैसे-जैसे मतगणना तेजी पकड़ती जा रही है, लालकुआं सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ मोहन बिष्ट का पलड़ा भारी होता जा रहा है, यहां से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत तेजी से पिछड़ते जा रहे हैं, उनको चुनाव लड़ा रहे कांग्रेसी नेताओं का चुनाव प्रचार लगता है कोई रंग नहीं ला पाया। और सभी क्षेत्रों से डॉ मोहन बिष्ट को भारी समर्थन मिल रहा है। लालकुआं और बिंदुखत्ता क्षेत्र में भी हरीश रावत बहुत ही कम वोट ला रहे हैं। ताज़ा अपडेट के अनुसार आठवें राउंड की काउंटिंग के बाद मोहन बिष्ट को 35149 हरीश रावत को 23107 ,अब भाजपा के मोहन बिष्ट ने टोटल बढ़त12042 वोटों से आगे।

यह भी पढ़ें 👉  8 से 15 सितंबर तक मनाया जायेगा श्री नंदा महोत्सव…….

बिंदुखत्ता क्षेत्र में भी कांग्रेस के प्रत्याशी हरीश रावत तेजी से पिछड़ते जा रहे हैं। बिंदुखत्ता क्षेत्र में भी मोहन बिष्ट को अपेक्षा से काफीअधिक वोट मिल रहे हैं, जिससे वह जीत की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सागौन के वृक्ष काटने पहुंचे एक दर्जन से अधिक वन तस्करों और वनकर्मियों में फायरिंग, दो वन कर्मी घायल……

मतगणना स्थल पर सातवें राउंड के परिणामों में कांग्रेस के हरीश रावत20062 ने तथा भारतीय जनता पार्टी के मोहन बिष्ट के खाते में 31056 वोट पड़े हैं। इसी के साथ भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट की हरीश रावत पर बढ़त 10994 हो गई है।

Leave a Reply