सर्दियों के आगाज़ के साथ ही स्किन में रूखापन भी शुरू हो जाता है। चेहरे के साथ ही हाथों और पुरे शारीर में ड्राईनेस बढ़ जाती है। जो देखने में बिलकुल अच्छी नहीं लगती है।
ऐसे में इनकी एक्स्ट्रा देखभाल की जरूरत होती है। तो वही रोजाना नहाने के समय साबुन का इस्तेमाल त्वचा को और ज्यादा रूखा और बेजान बना देता है। अगर आप हद से ज्यादा रूखी त्वचा की समस्या से जूझते हैं तो साबुन की जगह इन घर पर बने फेस पैक का इस्तेमाल करें। इस फेस पैक को चेहरे के साथ ही शरीर के अन्य अंगों पर भी लागया जा सकता है।
जो आपकी स्किन को नर्म और मुलायम बनाये रखेंगें। वहीं स्किन भी साफ और एक्सफोलिएट हो जाएगी। तो चलिए जानें कौन से वो तीन होममेड फेस पैक हैं जो साबुन की जगह पर आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
ड्राई स्किन
चंदन का पाउडर और हल्दी को एक बाउल में मिक्स कर लें। साथ ही इसमें कच्चे दूध को डालकर अच्छे से पेस्ट बना लें।
अब चेहरे और पूरे शरीर पर इसकी पतली सी परत लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। दस मिनट तक ऐसे ही लगे रहने के बाद अच्छे से नहा लें। इस उबटन का इस्तेमाल करने से कुछ ही दिनों में आपके चेहरे और बाकी के शरीर में एक अलग ही चमक नजर आएगी।
बेसन
बेसन और दही को लेकर एक स्मूद पेस्ट बना लें। अब इस उबटन को चेहरे और हाथों पर हल्के हाथों से लगाकर मसाज करें और पांच मिनट बाद नहा लें। नहाने के लिए इस्तेमाल होने वाला ये सबसे पुराना घरेलू नुस्खा है जो आज भी चेहरे और त्वचा की देखभाल में पहले नंबर पर आता है।
मसूर दाल
मसूर की दाल का पाउडर, दही और एलोवेरा जेल को मिलाकर पेस्ट बना लें और पूरे शरीर पर लगाकर दस मिनट के लिए छोड़ दें। फिर नहा लें।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें